बैठे-ठाले हिल स्टेशन का मजा

धनबादः कहीं सफर पर जाना न हुआ, जेब से फूटी कौड़ी तक खर्च नहीं हुई और मजा हिल स्टेशन सा. बदले मौसम का मजा लूटने वालों के लिए फिलहाल अपना धनबाद हिल स्टेशन शिमला-मनाली से कम नहीं. पिछले तीन दिनों से बूंदा-बांदी ने फिजां में एक अलग किस्म की मदहोशी भर दी है. हालांकि सड़कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:11 AM

धनबादः कहीं सफर पर जाना न हुआ, जेब से फूटी कौड़ी तक खर्च नहीं हुई और मजा हिल स्टेशन सा. बदले मौसम का मजा लूटने वालों के लिए फिलहाल अपना धनबाद हिल स्टेशन शिमला-मनाली से कम नहीं. पिछले तीन दिनों से बूंदा-बांदी ने फिजां में एक अलग किस्म की मदहोशी भर दी है. हालांकि सड़कों पर आवाजाही कम है. लोग घरों से नहीं निकल रहे.

लेकिन अमूमन लोग घरों में स्पेशल डिस का मजा ले रहे हैं. वेज-नॉन वेज कुछ भी. पीने वालों के लिए तो अच्छा बहाना है, मौसम सुहाना है. जिले में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रविवार को भी जम कर बारिश हुई. छुट्टी का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. रविवार को 2 से 4 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल साफ रहेगा. हालांकि सुबह बादल छायेंगे, लेकिन दिन में भगवान भास्कर प्रकट होंगे. शाम में पुन: बादल छाये रहने का अनुमान है. रविवार को तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version