दोषी अफसर-बाबुओं पर कार्रवाई की तैयारी

धनबादः ऑडिटर जेनरल (एजी) की परफॉरमेंस रिपोर्ट पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. होर्डिग्स कंपनियों को लाभ पहुंचानेवाले पूर्व सीइओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया है. होल्डिंग टैक्स एसेसमेंट, मोबाइल टावर स्टॉलेशन में भी भारी गड़बड़ी मिली है. संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:12 AM

धनबादः ऑडिटर जेनरल (एजी) की परफॉरमेंस रिपोर्ट पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. होर्डिग्स कंपनियों को लाभ पहुंचानेवाले पूर्व सीइओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

होल्डिंग टैक्स एसेसमेंट, मोबाइल टावर स्टॉलेशन में भी भारी गड़बड़ी मिली है. संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सरकार को देने को कहा गया है. सरकार के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह के इस आदेश से नगर निगम में खलबली मच गयी है. सरकार के आदेश के आलोक में रविवार को भी नगर निगम में एजी के ऑब्जेक्शन पर रिपोर्ट तैयार की गयी.

Next Article

Exit mobile version