दरवाजा खोलते ही महिला को गेहूंअन ने डंसा, मौत

धनबाद. गोविंदपुर प्रखंड के आसना बड़दोही निवासी मिहिर मंडल की पत्नी हिमानी मंडल (55) को गेहूंअन सांप ने डंस लिया. परिजन उसे झाड़फूंक के लिए ओझा के पास ले गये, लेकिन तबीयत बिगड़ती देख अोझा ने हाथ खड़े कर दिये तो महिला को पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 8:03 AM
धनबाद. गोविंदपुर प्रखंड के आसना बड़दोही निवासी मिहिर मंडल की पत्नी हिमानी मंडल (55) को गेहूंअन सांप ने डंस लिया. परिजन उसे झाड़फूंक के लिए ओझा के पास ले गये, लेकिन तबीयत बिगड़ती देख अोझा ने हाथ खड़े कर दिये तो महिला को पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोपहर लगभग ढाई बजे घर में किवाड़ खोल कर हिमानी अंदर कमरे में गयी.

अंदर किवाड़ पर लटक रहे गेहूंअन ने उसकी कमर में डंस लिया. हो-हल्ला होने के बाद महिला को एक अोझा के पास ले जाया गया. इस दौरान एक घंटे से ज्यादा समय बीत गये आैर महिला अचेत हो गयी तो ओझा ने अस्पताल ले जाने को कहा. शाम 4.40 बजे महिला को पीएमसीएच लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की दो बेटियां बार-बार मां के शव को हिलाकर उठने को कह रही थी. साथ ही कह रही थी कि पिता बीमार हैं, उन्हें घटना की जानकारी नहीं दें.

Next Article

Exit mobile version