भूली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव निकाला. राहुल रविवार को अपराह्न चार बजे ट्यूशन के लिए निकला था, फिर नहीं लौटा. राहुल के शव मिलने की सूचना पाकर राहुल के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव देखते ही मां बार-बार बेसुध होकर गिर जा रही थी. वहीं बहन व छोटे भाई के क्रंदन से पूरे क्षेत्र में मातम है.बड़ी मुश्किल से शव को टंकी से निकाला गया.
Advertisement
भूली के लापता छात्र का शव मिला
भूली. भूली के पंचवटी नगर से पिछले तीन दिनों से लापता राहुल कुमार (16) का शव बुधवार की दोपहर को बी ब्लॉक छठ तलाब के समीप बीटीए की बंद पड़ी पानी टंकी में तैरता हुआ मिला. वह भूली हाइ स्कूल की कक्षा 10 का छात्र था. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी […]
भूली. भूली के पंचवटी नगर से पिछले तीन दिनों से लापता राहुल कुमार (16) का शव बुधवार की दोपहर को बी ब्लॉक छठ तलाब के समीप बीटीए की बंद पड़ी पानी टंकी में तैरता हुआ मिला. वह भूली हाइ स्कूल की कक्षा 10 का छात्र था. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गये.
जतायी थी अपहरण की आशंका
: राहुल के पिता लाल बिहारी शर्मा बढ़ई का काम करते हैं. उन्होंने रविवार को मामले की लिखित सुचना भूली ओपी में दी थी. अपहरण की आशंका जतायी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि रविवार की देर शाम घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कह राहुल घर से निकला था.
डूबने से मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. अब यह हत्या है, आत्महत्या अथवा हादसा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement