राजीव आवास योजना की सूची में कई गड़बड़ियां

धनबाद. राजीव आवास योजना के 587 लाभुकों के चयन में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. कुछ लाभुक सरकारी नौकरी में है तो कुछ की जमीन ही नहीं है. बावजूद राजीव आवास योजना के लिए उन्हें चुना गया है. मामला उजागर होने पर नये सिरे से लाभुकों का चयन करने का निर्णय लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 8:04 AM
धनबाद. राजीव आवास योजना के 587 लाभुकों के चयन में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. कुछ लाभुक सरकारी नौकरी में है तो कुछ की जमीन ही नहीं है. बावजूद राजीव आवास योजना के लिए उन्हें चुना गया है. मामला उजागर होने पर नये सिरे से लाभुकों का चयन करने का निर्णय लिया गया है. पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी. योजना के समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि वार्ड स्तर पर गठित जोनल कमेटी को 31 दिसंबर तक लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. लाभुकों की सूची तैयार नहीं हुई तो 31 मार्च को योजना के 19 करोड़ रुपये वापस करने होंगे.
क्या है योजना : वर्ष 2012 में राजीव आवास योजना आयी. इसके तहत 76 करोड़ की लागत से 1983 आवास बनाये जाने हैं. वैसे व्यक्ति को योजना का लाभ देना है जिनकी अपनी जमीन हो. एक आवास पर तीन लाख 72 हजार रुपया खर्च करना है. इसमें दस प्रतिशत राशि लाभुक को अंशदान करना है.
1983 में से 905 आवास बने : लक्ष्य 1983 के विरुद्ध अब तक 905 आवासों का ही निर्माण हुआ. 1396 आवास का काम चल रहा है. 479 आवास फिनिशिंग स्टेज पर हैं. 12 आवासों की छत की ढलाई बाकी है. कुछ लाभुकों को तृतीय व चतुर्थ किस्त भी निर्गत नहीं की गयी है. 587 आवास के लिए नये लाभुकों का चयन होना है. निगम के पास जो सूची हैं उसमें लेप्रोसी कॉलोनी में 71 लाभुक व उड़िया पट्टी में 21 लाभुकों का नाम है. नये सिरे से लाभुकों का चयन किया जा रहा है.
वाल्मीकि आवास योजना में लूट का खेल चला. ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा भी हो चुका है. राजीव आवास योजना में भी पूर्व में गड़बड़ियां उजागर हुई है. जब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुक नहीं मिल रहे हैं फिर नये सिरे से 587 लाभुकों का चयन क्या संभव होगा.
निर्मल मुखर्जी, पार्षद
अगर आवास नहीं बना तो राशि सरकार को वापस करनी पड़ेगी. राजीव आवास योजना के अंतर्गत जो काम अंतिम स्टेज पर है. इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. नये लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version