राज्यपाल भंग करें ननि को : समरेश

धनबादः राज्यपाल धनबाद नगर निगम को भंग कर दें. राज्यपाल को यह संवैधानिक अधिकार है. निगम अपने मिशन में विफल साबित हो रहा है. जनता को पानी नहीं मिल रहा है, सड़क व सफाई समस्या बनी हुई है. निगम के जन प्रतिनिधि जन कल्याण को भूल गये हैं. ऐसे में निगम का कोई औचित्य नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 5:35 AM

धनबादः राज्यपाल धनबाद नगर निगम को भंग कर दें. राज्यपाल को यह संवैधानिक अधिकार है. निगम अपने मिशन में विफल साबित हो रहा है. जनता को पानी नहीं मिल रहा है, सड़क व सफाई समस्या बनी हुई है. निगम के जन प्रतिनिधि जन कल्याण को भूल गये हैं. ऐसे में निगम का कोई औचित्य नहीं है. यह बातें झाविमो विधायक समरेश सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, उचित महतो, योगेंद्र यादव, सुंदर यादव, गीता सिंह, फातिमा अंसारी, सत्येंद्र मिश्र, कन्हैया पांडेय, नागेंद्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे.

समरेश ने कहा कि राजा तालाब का सौंदर्यीकरण हो या राजीव गांधी आवास योजना, करोड़ों की राशि पड़ी हुई है. लेकिन निगम के अधिकारी व जन प्रतिनिधियों के कारण काम नहीं हो पा रहा है. गांवों को निगम में शामिल कर ग्रामीणों को विकास से वंचित कर दिया गया है. झाविमो निगम द्वारा क्षेत्र की अनदेखी, पानी, बिजली व सड़क की समस्या को लेकर अब 22 फरवरी को नगर निगम का घेराव करेगा. लगातार हो रही बारिश के कारण 17 फरवरी का घेराव स्थगित कर दिया गया है. झाविमो घेराव के दौरान निगम कार्यालय में तालाबंदी भी करेगा. जनता के साथ मिल कर पार्टी ऐसी परिस्थिति पैदा करेगी कि जनहित में तत्काल निगम भंग करने की दिशा में पहल शुरू हो जाय.

Next Article

Exit mobile version