42 प्राथमिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन जल्द!

धनबाद: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर जल्द ही जिले के 42 प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन हाई स्कूलों में हो सकता है. प्रतिनियोजन विषयवार शिक्षक की आवश्यकता के अनुसार किया जायेगा. राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों की काफी कमी है. इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:31 AM

धनबाद: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर जल्द ही जिले के 42 प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन हाई स्कूलों में हो सकता है. प्रतिनियोजन विषयवार शिक्षक की आवश्यकता के अनुसार किया जायेगा. राजकीय, राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों की काफी कमी है.

इस कारण पढ़ाई सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है. सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर अब प्रारंभिक स्कूलों के उच्च योग्यताधारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रतियोनियोजन किया जायेगा. सत्र 2016-17 में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम ठीक रहे, इसलिए इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल दो महीने के लिए ही होगी. जल्द ही उपायुक्त से सहमति लेकर संबंधित आदेश जारी किया जायेेगा. इसके अलावा भी कई कदम उठाये गये हैं.

सात शिक्षक बने प्रभारी प्रधानाध्यापक

धनबाद. उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. इसको लेकर वरीयता के आधार पर सहायक शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में प्राधिकृत किया गया है. उउवि कुमारडीह में रेखा साहु, उउवि कांडेडीह में रजिया तिर्की, उउवि टुंडू में रंजीत कुम्हार, उउवि कमारडीह में कृष्ण मुरारी पांडेय, उउवि ढांगी में शंकर प्रसाद घोषाल, उउवि नगरकियारी में मीरा सिंह एवं उउवि कोटालअड्डा में विनीता सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक बनायी गयीं हैं. इन्हें तीन दिनों में पूर्ण प्रभार लेने का निर्देश है.

Next Article

Exit mobile version