होल्डिंग टैक्स के विरोध में जलाये फॉर्म
भूली़ भूली शिवपुरी के लोगों ने बिजली के पोल, नाली, सड़क, सफाई आदि मांगों को लेकर नगर निगम के होल्डिंग टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान होल्डिंग टैक्स का फॉर्म जलाकर नगर निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 15 अंतर्गत पड़ने वाला शिवपुरी क्षेत्र निगम […]
भूली़ भूली शिवपुरी के लोगों ने बिजली के पोल, नाली, सड़क, सफाई आदि मांगों को लेकर नगर निगम के होल्डिंग टैक्स के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान होल्डिंग टैक्स का फॉर्म जलाकर नगर निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड 15 अंतर्गत पड़ने वाला शिवपुरी क्षेत्र निगम प्रबंधन की अनदेखी से आज भी पिछड़ा हुआ है.
यहां पिछले छह साल में कोई काम नहीं हुआ. क्षेत्र में निगम की ओर सड़क, सफाई व रोशनी के लिए एक बल्ब तक की सुविधा नहीं दी गई है. ऊपर से होल्डिंग टैक्स मांगा जा रहा है. विरोध प्रदर्शन में शंकर सिंह, प्रकाश कुमार, रमेश भुइयां, सुनील कुमार, तनिक मिस्त्री, बिकेश मिस्त्री, दीपू शर्मा, मुकेश, रेखा देवी, बसंती देवी, उषा देवी, अरविंद कुमार, नारायण,भागीरथ, प्रदीप, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे़.
क्या कहते हैं पार्षद : पार्षद मौसमी कुमारी ने बताया कि मेयर को 16 बार आवेदन दिया गया है. इसके अलावा शिवपुरी विचार समिति की ओर से भी आवेदन दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. हमें निगम से जितनी सुविधा मिलेगी, उतनी ही सुविधा हम जनता को दे सकेंगे.