17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई पब्लिक स्कूलों में कैशलेस सुविधा शुरू

धनबाद: नोट बंदी के बाद कैश की कमी को देखते हुए शहर के पब्लिक स्कूलों ने भी कैशलेस की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. करेंसी की कमी एवं अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए फीस भुगतान के विभिन्न तरीकों का प्रयास चल रहा है. इसमें सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल सबसे आगे चल रहा […]

धनबाद: नोट बंदी के बाद कैश की कमी को देखते हुए शहर के पब्लिक स्कूलों ने भी कैशलेस की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. करेंसी की कमी एवं अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए फीस भुगतान के विभिन्न तरीकों का प्रयास चल रहा है. इसमें सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल सबसे आगे चल रहा है. यहां कैशलेस पेमेंट की हर सुविधा मुहैया करा दी गयी है. स्कूल में न केवल एटीएम कार्ड, बल्कि स्कूल की वेबसाइट पर जाकर कहीं से भी नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक शाखा में भी अब नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस भुगतान संभव होगा.
कहां कैसे करें फीस का भुगतान
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल : स्कूल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. इसके साथ ही स्कूल में लगा पीओएस से कार्ड स्विप कर भी फीस भुगतान संभव है. निदेशक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पेटीएम से भी फीस का भुगतान किया जा सकता है. नोट बंदी के बाद से 80 प्रतिशत पेमेंट ऑनलाइन ही आ रहा है. जबकि पहले यह आंकड़ा 50 प्रतिशत तक था. अब तक 137 एडमिशन फॉर्म की खरीदारी भी लोगों ने पीओएस मशीन के माध्यम से की है. नोट बंदी के बाद ट्रांजेक्शनल चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है.
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम : स्कूल के सचिव सीए अनिल अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां बैंक ही फीस कलेक्ट करती है, इसलिए कोई परेशानी नहीं होगी. बैंक से नेट बैकिंग की सुविधा के लिए बात करेंगे. एक्सिस बैंक से मशीन व नेट बैंकिंग दोनों सुविधा लेने की बात है. फीस को ले एक्सिस बैंक से स्कूल का टाइअफ है. कैशलेस की दिशा में बैंक स्वाइप मशीन दे या नेट बैंकिंग की सुविधा दे.
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नोट बंदी के बाद कैश की कमी को देखते हुए स्कूल में चेक लिया जाना शुरू किया गया है. लोग एनएफटी के माध्यम से भी फीस का भुगतान कर सकते हैं. चार्जेज को लेकर फिलहाल स्वाइप मशीन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है. प्रयास होगा कि कार्ड एवं पेमेंट के अन्य माध्यमों को भी स्कूल में लागू किया जाये, ताकि अभिभावकों परेशानी न हो.
धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक शाखा : फीस भुगतान के लिए स्कूल प्रबंधन ने नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू की है. स्कूल प्राचार्य शुभेंदु सरकार ने बताया कि नेट बैंकिंग चालू किया गया है. शनिवार तक यह वेबसाइट पर भी आ जा जायेगा. इस संबंध में स्कूल ने सर्कुलर जारी किया है. अभिभावकों को भी एसएमएस से सूचना भेजी गयी है. शहर में स्वाइप मशीन मिल नहीं रही है.
डीएवी कोयलानगर : स्कूल में जल्द ही अभिभावक कैश की जगह अपने एटीएम कार्ड से फीस का भुगतान कर सकेंगे. स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही स्कूल के फीस काउंटर पर स्वाइप मशीन लगा दी जायेगी. इसके लिए एसबीआइ से बात हो चुकी है. उन्होंने जल्द से जल्द मशीन लगाने की बात कही है. प्रयास है कि एक हफ्ते में स्वाइप मशीन लग जाये, ताकि अभिभावकों को कोई परेशानी न हो.
दिल्ली पब्लिक स्कूल : प्राचार्य केबी भार्गव ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए विचार किया जा रहा है. कैशलेस भुगतान को ही बढ़ावा देंगे. इससे अभिभावकों को भी सुविधा होगी कि वे कहीं से भी फीस जमा कर सकेंगे.स्कूल में नर्सरी का रजिस्ट्रेशन समेत अन्य भुगतान ऑनलाइन शुरू किया गया था, जो अब सभी कक्षाओं के लिए लागू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel