छात्राओं ने नृत्य-संगीत से बांधा समां

कार्मेल स्कूल, धनबाद में शनिवार की शाम को आयोजित एचीवर्स नाइट 2016-17 में करीब 258 छात्राओं को सम्मानित किया गया. धनबाद : कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इससे पहले मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि आप सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2016 8:53 AM

कार्मेल स्कूल, धनबाद में शनिवार की शाम को आयोजित एचीवर्स नाइट 2016-17 में करीब 258 छात्राओं को सम्मानित किया गया.

धनबाद : कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इससे पहले मुख्य अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कहा कि आप सफलता के लिए जुनून के साथ कड़ी मेहनत करें. धनबाद शहर को गंदा करने वाले 30 लाख लोग हैं और केवल तीन हजार सफाई मित्र हैं. इसलिए जब तक सभी का योगदान नहीं होगा, शहर स्वच्छ नहीं बनेगा. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मारगेरेट मेरी ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

इस दौरान छात्राओं ने लोटस डांस, दी रेनबो, कथक (सम्मोहन), श्री लंकन फ्यूजन डांस (संकल्ना), ट्रीब्यूट (संस्कार), सीजन ऑफ जॉय एंड ग्लेडनेस जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंच संचालन सोमा बर्मन एवं धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर सैंड्रा ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर सिस्टर प्रियल, मालिनी, सुपर्णा लाल, डार्लेन रेडक्वेस्ट, सोनाली सिंह, झुमु, सिम्मी, सुनंदा, सुबर्णा, मोनिका, गजाला, पल्लवी, गौरिका, निशि आदि शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version