10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं में पढ़ते हैं प्रेमी-प्रेमिका, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

धनबाद : सड़क दुर्घटना में घायल प्रेमी को देखने अस्पताल पहुंची प्रेमिका को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लड़की को खोजते हुए उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद भरती प्रेमी की पिटाई कर दी गयी. प्रेमी के बड़े भाई की भी पिटाई हो गयी. परिजनों ने लड़की को भी काफी मारा. अस्पताल परिसर काफी […]

धनबाद : सड़क दुर्घटना में घायल प्रेमी को देखने अस्पताल पहुंची प्रेमिका को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लड़की को खोजते हुए उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद भरती प्रेमी की पिटाई कर दी गयी. प्रेमी के बड़े भाई की भी पिटाई हो गयी. परिजनों ने लड़की को भी काफी मारा. अस्पताल परिसर काफी देर तक रणक्षेत्र में तबदील रहा. इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी. पुलिस व अस्पताल के कर्मियों के बीच बचाव से किसी तरह मामला शांत हुआ. लड़की को उसके परिजन अपने साथ ले गये.

क्या है मामला : मुगमा के मुहुलबोना कॉलोनी निवासी प्रेमी छोटू कुमार रावत (18) आठ दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसे कार्मिक नगर स्थित एक अस्पताल में भरती कराया गया था. इधर, सूचना पाकर तालडांगा चिरकुंडा की रहने वाली प्रेमिका रविवार की दोपहर 12 बजे अस्पताल आ गयी. प्रेमी के साथ लगभग तीन बजे तक रही. तभी लड़की के परिजन खोजते हुए अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद बकझक शुरू हो गयी. लड़की प्रेमी के पास ही रहने की जिद करने लगी. गुस्साये परिजनों ने लड़की की पिटाई कर दी.
प्रेमी के बड़े भाई राकेश रावत को भी पीट दिया गया. भरती प्रेमी ने भी हस्तक्षेप किया तो उसे भी पीट दिया गया. प्रेमी-प्रेमिका दसवीं में पढ़ते हैं. दोनों तालडंगा के एक कोचिंग में पढ़ते हैं, वहीं से दोनों की दोस्ती हुई है. छोटू के पिता उपेंद्र रावत की मौत कैंसर से मार्च 2016 में हो गयी थी.
अस्पताल में अफरा तफरी, पहुंची पुलिस
घटना के कुछ देर तक अस्पताल कर्मी नहीं समझ पाये. लड़की के परिजनों के साथ गोविंदपुर के भी कई लोग आये थे. पिटाई व हंगामा के बाद अस्पताल कर्मी आकर मामले को सलटाने लगे. आनन-फानन में सरायढेला पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. हालांकि लड़के या लड़की की ओर से शाम तक कोई शिकायत पुलिस में नहीं गयी थी.
लड़की ने कहा कि घर जाऊंगी तो मार देंगे
प्रेमिका अपने प्रेमी के पास ही रहने की बार-बार जिद कर रही थी. परिजन ले जाना चाह रहे थे. लड़की ने कहा कि घर जाऊंगी तो ये लोग जान मार देंगे. इससे पहले भी कई बार बुरी तरीके से मारा है. नाक पर चोट लगने से काफी खून आने लगा, निचले तल्ले में भरती मरीज के केबिन से परिजन घसीटते हुए लड़की को मुख्य गेट पर ले गये. इसके बाद लड़की फिर केबिन पहुंच गयी. जबरन परिजन उसे ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें