प्रभात खबर खरीदारी उत्सव 2016 : विजेताओं को मिले पुरस्कार

धनबाद : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव ड्रॉ के विजेताअों के बीच सोमवार को पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कोलाकुसमा स्थित प्रभात खबर कार्यालय में किया गया था. खरीदारी उत्सव के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के बीच 25 सितंबर से सात नवंबर 2016 तक कूपन वितरित किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 7:01 AM

धनबाद : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव ड्रॉ के विजेताअों के बीच सोमवार को पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कोलाकुसमा स्थित प्रभात खबर कार्यालय में किया गया था. खरीदारी उत्सव के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के बीच 25 सितंबर से सात नवंबर 2016 तक कूपन वितरित किया गया था. ड्रा के माध्यम से विजेता ग्राहकों का चयन किया गया. एमडी अशरफ को फ्रीज व सूर्यकांत सिंह को माइक्रो-ओवेन मिला है.

योजना में ये प्रतिष्ठान थे शामिल : प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के मुख्य स्पांसर जगन्नाथपुरम व को-स्पांसर गोल्डेन तुलीप, पारीख सेल्स, वर्षा फैशन, सोना चांदी, चेतन आरनामेंट्स व लेमन चिल्ली आदि थे.

किसे क्या मिला

नाम गिफ्ट

रवि मिल्क-पॉट

हरि धान मिल्क-पॉट

सिद्धि सिन्हा केस-रॉल

श्याम कुमार लंच-बॉक्स

आदर्शनी फ्लैट-ग्रीडल

गुड्डू वाटर जग

अनिकेत वर्मा होम-थियेटर

आरपी वर्णवाल मिक्सर-ग्राइंडर

सक्षम मिल्क-पॉट

इंद्रानी ग्लास सेट

मिथिलेश कुमार फ्लास्क

प्रतिभा कुमारी केस-रॉल

दीपक कुमार केस-रॉल

निहार मिल्क-पॉट

जयंत कुमार मंडल फ्लैट -ग्रीडल

संदीप वर्मा ग्लास सेट

मिहिर मंडल मिल्क पॉट

अभिषेक वर्मा ग्लास सेट

नेहाल ग्लास लेट

अमर फ्लैट-ग्रीडल

विपुल कुमार मिल्क-पॉट

मनीष कुमार ग्लास सेट

शालिनी ग्लास सेट

एमडी खालिक होम-थियेटर

रवि मिल्क-पॉट

प्रेम मिल्क-पॉट

रवि मिल्क पॉट

रवि लंच बॉक्स

उज्ज्वल होम थियेटर

प्रारंभ मिल्क पॉट

अविनाश कुमार ग्लास सेट

आयूषी अग्रवाल मिक्सर-ग्राइंडर

अनिल मिल्क- पॉट

रवि ग्लास सेट

अारती वर्मा केस-रॉल

आदर्शनी ग्लास सेट

अभिषेक वर्मा केस-रॉल

सिद्धि सिन्हा टोस्टर

कामरूदीन अंसारी मिल्क पॉट

लक्ष्मी देवी मिक्सर -ग्राइंडर

Next Article

Exit mobile version