मांगी अमन-चैन और खुशहाली की दुआ
ईद मिलादुन्नबी. हर्ष और उल्लास के साथ मनायी गयी हजरत मोहम्मद साहब की जयंती शहर में निकला जुलूस. हरे झंडे के साथ तिरंगा भी लहरा रहा था. पुराना बाजार से निकली सदभावना यात्रा. धनबाद : पैगंबर हजरत मोहम्मद (स़) के जन्मदिवस के अवसर पर शहर में धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया. सबने […]
ईद मिलादुन्नबी. हर्ष और उल्लास के साथ मनायी गयी हजरत मोहम्मद साहब की जयंती
शहर में निकला जुलूस. हरे झंडे के साथ तिरंगा भी लहरा रहा था.
पुराना बाजार से निकली सदभावना यात्रा.
धनबाद : पैगंबर हजरत मोहम्मद (स़) के जन्मदिवस के अवसर पर शहर में धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया. सबने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. सुबह से ही लोग जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की तैयारी में लग गये थे. वाहनों को सजा संवारा गया. घरों व मसजिदों में धार्मिक कार्यक्रम हुए. सुबह नौ बजे के बाद परंपरागत वेश भूषा में इसलामी हरे झंडे के साथ जुलूस निकाला गया. नबी की आमद मरहबा…, सरकार की आमद मरहबा…, पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल …, की सदा पूरे जुलूस में गूंजती रही. जुलूस में इसलामी झंडे खूब लहराये. जुलूस में शामिल लोग विशाल झंडे के साथ चल रहे थे.
अमन-शांति और भाईचारे के इस पर्व में जहां पैंगबर हजरत साहब की जयंती की खुशी दिखी, वहीं देश के प्रति प्रेम की भावना झलकी. इस अवसर पर मुसलिम समुदाय की ओर से भूली, वासेपुर, नया बाजार, गद्दी मुहल्ला, शमशेर नगर, करीमगंज, टिकिया मुहल्ला, रहमतगंज, पांडरपाला से जुलूस निकाला गया, जो बैंकमोड़, रांगाटांड़ होते हुए स्टेशन के पास स्थित मजार पर पहुंचा. यहां मजार के हाफिज ने फातेहा पढ़ा एवं अमन चैन की दुआ मांगी.
जुलूस का हुआ स्वागत : जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया. रांगाटांड़ श्रमिक चौक पर नौजवान कमेटी पुराना बाजार द्वारा फल और पानी की व्यवस्था की गयी थी. स्वागत मंच बनाया गया था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया था. यहां मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीएसपी (विधि व्यवस्था) डीएन बंका, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर परमेश्वर प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सार्जेंट ओम प्रकाश, वार्ड नंबर 14 के पार्षद निसार खान, सैयद मतलूब हाशमी आदि उपस्थित थे. कमेटी के अध्यक्ष मो़ अफजल अंसारी, सचिव मो़ इमरान अली, संरक्षक जावेद खान, हेमायुन रजा, सलाउद्दीन, बिजू, छोटे, पप्पू, पिंटु, तमन्ना, गुड्डू, परवेज, जहांगीर, सरवर आदि सेवा में सक्रिय थे. कमेटी के सचिव मो इमरान अली ने मोहम्मद साहब के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. नया बाजार सुभाष चौक पर नौजवान गद्दी कमेटी की तरफ से चाय कॉफी, फल वितरित किये गये. यहां कमेटी के जुबैर आलम, असलम गद्दी, फिरोज गद्दी, मिथुन गद्दी, ईशान, इफरान सक्रिय थे. यहां पुराना बाजार चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सोहराब खान, सचिव अजय नारायण लाल को सम्मानित किया गया. स्टेशन रोड पर फुटपाथ फल व्यवसायी द्वारा केक वितरित किया गया. मौके पर बबलू खान, जावेद, नसीम रजा, शंभु सिंह, देवराज, इरफान अंसारी, सतार अंसारी, शहनवाज कान, नौशाद, राजा ने भी सेवा दी.
पुटकी. पुटकी व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पुटकी व आसपास के क्षेत्रों में भी जुलूस निकाल कर हजरत मोहम्मद का पैगाम लोगों तक पंहुचाया गया. जुलूस में हातिम अंसारी, असलम खान, मुर्तजा अंसारी, मकसूद आलम, नैयर परवेज, कैश आलम, सरवर आजम, कलाम मुस्तफा, मो़ नौशाद, टीपू, मनसफ मियां, कुर्बान अंसारी, आसिफ मल्लिक, मो़ इस्फाक, मो़ इफ्तेखार आलम, सलीम खान, मो़ शमीम, महबूब आलम, मो़ निसार आदि शामिल थे. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुटकी पुलिस तैनात थी.
बरवाअड्डा में जुलूस और सभा. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के मरिचो, पंजनिया, कांडालागा, मुर्राडीह सभारी, चरकपत्थर, शिमलाटांड़, सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, मयूरनाचना आदि गांवों में जुलूस निकाला गया. जुलूस जीटी रोड होते हुए किसान चौक पहुंचा. यहां सभा की गयी. सभा को मौलाना हबिबुर्रहमान मिशवाही, मौलाना ताहिर, जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीर अंसारी, पैगाम अली, एजाज अहमद, सरफुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, क्यूम अंसारी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी हफीज, फरीद, शमसुल, मंसुर अली, कौशर अंसारी, जाहीर हुसैन, शमशेर, जैनूल, मजीद, हाजी तालेब आदि सक्रिय रहे.
जुलूस में थी सुंदर झांकी
जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में मक्का मदीना, काबा की तसवीर लेकर चल रहे थे. अल्लाह हू अकबर के नारे गूंज रहे थे. हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामी माह के 12 रबीउल अव्वल को हुआ था. मुसलिम समुदाय इसे ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाता है.
पुराना बाजार से निकली सद्भावना यात्रा
पुराना बाजार चेंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में सद्भावना यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे. उनके हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती थी. जिसमें लिखा था काला धन के खिलाफ जंग, हम भी हैं देश के संग.
केंदुआ में निकला जुलूस
ईद-मिलादुन्नबी पर सोमवार को केंदुआ से जुलूस निकला. इस दौरान केंदुआ चार नंबर के कलाम सदर भी मौजूद थे. जुलूस में केंदुआपुल-गंसाडीह-गोधर-मटकुरिया के रास्ते धनबाद स्टेशन के समीप मजार शरीफ पहुंचा. जुलूस में केंदुआ चार नंबर, केंदुआ पांच नंबर, कुस्तौर नदी धौड़ा सहित आसपास के इलाके के लोग भारी संख्या में शामिल थे. इनमें मनौवर, तबारक, मो. शहाबुद्दीन, सरफराज, असगर, साबिर बसीर, असीम आदि शामिल हैं.