शादी कर प्रेमी जोड़ा पहुंचा महिला थाना
धनबाद : सिदंरी के एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर सोमवार को महिला थाना में सरेंडर कर दिया. सिंदरी निवासी विजय शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी और वहीं के स्व. उमाशंकर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. संतोष के घरवालों ने कई बार पूजा के घर शादी का […]
धनबाद : सिदंरी के एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर सोमवार को महिला थाना में सरेंडर कर दिया. सिंदरी निवासी विजय शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी और वहीं के स्व. उमाशंकर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. संतोष के घरवालों ने कई बार पूजा के घर शादी का प्रस्ताव भेजा. लेकिन हर बार बात टलती गयी. संतोष दिल्ली में शिक्षक है. दोनों बालिग हैं. सोमवार को दोनों भूईफोड़ मंदिर में विवाह कर महिला थाना पहुंचे. एएसआई सुनीला सांगा ने दोनों के परिजनों को फोन कर थाना बुलाया. पूजा के पिता ने लिखित दिया कि इस विवाह से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. संतोष के घरवालों ने पूजा को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया. महिला थाना से पूजा को उसके ससुराल विदा किया गया.