अप्रैल तक निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड रोड में जिला परिषद के बहूद्देश्यीय भवन का निर्माण शुरू हो गया है. इसके बनने से छोटी बैठक व अन्य काम में सहूलियत होगी. उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के सीइओ गणेश कुमार ने बताया कि गोल्फ ग्राउंड रोड में जिप की जमीन काफी दिनों से खाली थी. इसपर कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 7:03 AM

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड रोड में जिला परिषद के बहूद्देश्यीय भवन का निर्माण शुरू हो गया है. इसके बनने से छोटी बैठक व अन्य काम में सहूलियत होगी. उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के सीइओ गणेश कुमार ने बताया कि गोल्फ ग्राउंड रोड में जिप की जमीन काफी दिनों से खाली थी. इसपर कुछ लोग अतिक्रमण करना चाह रहे थे. बहूद्देश्यीय भवन के निर्माण पर 39 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. नवंबर में इसका निर्माण शुरू हुआ है. इसे अप्रैल 2017 तक पूरा करने का लक्ष्य है. डीडीसी ने कहा कि इस भवन को शादी-विवाह के लिए बुक नहीं किया जायेगा. इसमें बैठक, कांफ्रेंस आदि होंगे. इससे जिला परिषद को आय तो होगी ही. न्यू टाउन हॉल पर भी लोड कम होगा.

जिप में जल्द ही कैशलेस व्यवस्था : डीडीसी ने बताया कि जिला परिषद में भी जल्द ही कैशलेस व्यवस्था शुरू होगी. दुकानों का किराया सहित टाउन हॉल की बुकिंग व अन्य मद की राशि इ-पॉश मशीन से लेने की व्यवस्था की जा रही है.