डीजीएमएस डायरेक्टर के बेटे के अपहरण की धमकी
धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के डायरेक्टर कार्मिक नगर निवासी शुभ्र बागची को फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. पैसे नहीं मिलने पर डीएवी में क्लास नौ में पढ़ने वाले बेटे सौभिक बागची के अपहरण की धमकी दी गयी है. अधिकारी की शिकायत पर सरायढेला थाने में अभिषेक र्कुे,अंथोनी रोजर व अकरम […]
धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के डायरेक्टर कार्मिक नगर निवासी शुभ्र बागची को फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही है. पैसे नहीं मिलने पर डीएवी में क्लास नौ में पढ़ने वाले बेटे सौभिक बागची के अपहरण की धमकी दी गयी है. अधिकारी की शिकायत पर सरायढेला थाने में अभिषेक र्कुे,अंथोनी रोजर व अकरम शेख खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मूलत: रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी बागची ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि मार्च 2013 में जब मैं राजस्थान में पोस्टेड था तो मेरी पत्नी सुलेखा बागची व मेरा मोबाइल हैक कर लिया गया एवं विचित्र-विचित्र मैसेज आने लगे. मामले की शिकायत उदयपुर के हिरणमगरी थाने में दर्ज है. जब मैंने इसकी छानबीन की तो पाया कि संदीप बागची राजा घोष के नाम से और अभिषेक र्कुे अविनाश राठौर के नाम से मैसेज देता था. जून, 2013 में छुट्टी लेकर मैं अपने घर रायपुर गया तो वहां मुझसे इन लोगों ने पहले 10 हजार रुपये और अगले दिन एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में दर्ज है.
वर्ष 2013 की जून में जब मैं घर से उदयपुर लौटा तो और अधिक मैसेज आने लगे. मेरे लड़के सौभिक बागची का फेस बुक हैक कर लिया गया. इसी दौरान 28 जून 2013 को पहली बार मेरे लड़के सौभिक बागची को किडनैप करने का मैसेज आया. पता चला कि उदयपुर का कोई व्यक्ति मेरे और मेरे परिवार की मूवमेंट की जानकारी रायपुर में संदीप बागची व अभिषेक र्कुे को दे रहा है. बेटे को किडनैप करने की कोशिश की गयी जिसकी जानकारी उदयपुर एसपी को दी गयी.
अगस्त में मेरा तबादला धनबाद हो गया और अभी मैं मध्य अंचल में खान सुरक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत हूं. डीजीएमएस कॉलोनी सरायढेला में क्वार्टर है. मेरा और मेरी पत्नी का मोबाइल फिर हैक कर लिया गया है. मेरा इ मेल भी हैक कर लिया गया है. साल भर से परेशान किया जा रहा है.
ये लोग मेरे लड़के सौभिक बागची के अपहरण का प्लान कर रहे हैं. अभिषेक र्कुे व उसके दो साथी अंथोनी रोजर व अकरम शेख खान धनबाद में हैं. दोनों मेरे लड़के के क्लास रूम तक जा चुके थे. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो बेटे का अपहरण कर सकते हैं. सरायढेला थाना में दर्ज एफआइआर के अनुसंधानकर्ता एएसआइ एसएन तिवारी को बनाया गया है.