10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर ट्रैक मैन की मौत

धनबाद/गोमो: पारसनाथ स्टेशन और चेंगरो हॉल्ट के बीच सोमवार की अहले सुबह ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन संतोष कुमार की मौत अप लाइन पर 2819 भुवनेश्वर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी. जबकि उसका साथी बच निकला. घटना के बाद ट्रैक मैनों ने सुबह सात बज कर 20 मिनट से […]

धनबाद/गोमो: पारसनाथ स्टेशन और चेंगरो हॉल्ट के बीच सोमवार की अहले सुबह ड्यूटी पर तैनात ट्रैक मैन संतोष कुमार की मौत अप लाइन पर 2819 भुवनेश्वर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी. जबकि उसका साथी बच निकला. घटना के बाद ट्रैक मैनों ने सुबह सात बज कर 20 मिनट से लेकर 11:15 बजे तक अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन ठप रखा.

रेल अधिकारियों के आश्वासन पर शव को मुंबई हावड़ा मेल से धनबाद भेजा गया. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया. देर शाम उसके परिजन शव को पैतृक गांव सियुर थाना रोह जिला नवादा ले गये. घटना तब हुई जब संतोष पटरी का निरीक्षण कर रहा था. इस संबंध में गोमो रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक का भाई सनोज बाकारो में रेलवे में गार्ड है.

यूनियन व अधिकारियों ने सलटाया मामला
गोमो के सहायक अभियंता राजीव रंजन पारसनाथ के आक्रोशित ट्रैकमैनों को समझाने का अथक प्रयास किया, परंतु ट्रैकमैन उनकी बात मानने को तैयार नहीं थ़े सभी ट्रैकमैन घटनास्थल पर डीआरएम बीबी सिंह को बुलाने की मांग कर रहे थ़े इसीआरकेयू के एके भगत, पीके सिन्हा, एके राय, रूपलाल, चुरामन ठाकुर, यू पासवान तथा सीनियर डीइएन (2) बीके सिंह ने ट्रैकमैनों को समझाकर अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन समान्य कराया़ वहीं इसीआरएमसी के महासचिव पीएस चतुर्वेदी तथा एके सिंह भी दूरभाष पर ट्रैकमैनों को समझाते रह़े

क्या थी मांग
सभी ट्रैकमैन पारसनाथ पीडब्ल्यूआइ के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए उनके तबादले, पेट्रोलिंग ड्यूटी 22 किलोमीटर के बदले 10 से 12 किलोमीटर करने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा उचित मुआवजे की मांग कर रहे थ़े

घटना की होगी जांच
घटना के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देगी. रेलवे के नियमों के तहत मृतक के परिजन को तमाम सुविधाएं मिलेगी.

दयानंद, सीनियर डीसीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें