मैडम! पति दे रहा है जान मारने की धमकी

धनबाद. मैडम पति जान मारने की धमकी दे रहा है. कभी घर जला दे रहा है तो कभी सब्जी बगान तहस नहस कर दे रहा है. मेरी विधवा मां सब्जी बेचकर हम तीन भाई-बहनों को पालती है. हमारी मदद कीजिए. यह कहते हुए निरसा की वर्षा मुर्मू महिला थाना में मंगलवार को फफक पड़ी. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 8:03 AM
धनबाद. मैडम पति जान मारने की धमकी दे रहा है. कभी घर जला दे रहा है तो कभी सब्जी बगान तहस नहस कर दे रहा है. मेरी विधवा मां सब्जी बेचकर हम तीन भाई-बहनों को पालती है. हमारी मदद कीजिए. यह कहते हुए निरसा की वर्षा मुर्मू महिला थाना में मंगलवार को फफक पड़ी. उसने अपने पति सनातन मुर्मू के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.

आवेदन में बताया कि उसका विवाह 2014 में सनातन मुर्मू के साथ कल्याणेश्वरी में हुआ था. शादी के बाद से ही उसका पति दो लाख रुपये की मांग करने लगा. मना करने पर मार पीट करता था. इसकी शिकायत फैमिली कोर्ट में की गयी थी. कोर्ट में ठीक से रखने का बांड भर केस खत्म करवा दिया. अब पति उसे परेशान कर रहा है. एएसआइ शशि प्रभा टोप्पो ने आवेदन को संज्ञान लेते हुए सनातन को महिला थाना में आने के लिए नोटिस किया है.

Next Article

Exit mobile version