क्राइम मीटिंग: एसएसपी ने मांगा प्रस्ताव, दिये कई निर्देश 52 अपराधियों पर लगेगा सीसीए

धनबाद: जिले के विभिन्न ओपी व थाना क्षेत्र में सक्रिय 50 से 52 अपराधियों पर सीसीए लगेगा और तड़ीपार किया जायेगा. सक्रिय अपराधियों की कुंडली के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ सीसीए व बाहर आये को तड़ीपार किया जायेगा. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस ऑफिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 8:05 AM
धनबाद: जिले के विभिन्न ओपी व थाना क्षेत्र में सक्रिय 50 से 52 अपराधियों पर सीसीए लगेगा और तड़ीपार किया जायेगा. सक्रिय अपराधियों की कुंडली के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. जेल में बंद अपराधियों के खिलाफ सीसीए व बाहर आये को तड़ीपार किया जायेगा. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस ऑफिस में मंगलवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में थानेदारों से यह बात कही. इसके साथ ही अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंट, कुर्की व केस डिस्पोजल को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.
एसएसपी ने थानावार कांड, वारंट व कुर्की की समीक्षा की. वारंट व कुर्की डिस्पोजल में शिथिल थानेदारों को फटकार लगायी. बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश थानेदारों को दिया गया. आधा दर्जन थानों में वारंट व कुर्की डिस्पोजल की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. नये वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉटों पर एक जनवरी को अतिरिक्त बलों की तैनाती की जायेगी. एक जनवरी व 31 दिसंबर की रात थानेदारों को विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.

थानेदारों ने 30 दिन, सौ दिन व तीन सौ दिनों का लक्ष्य एसएसपी को दे दिया है. व्हट्सएप पर नहीं जुड़ने वालों थानेदारों को भी फटाकर लगी. नये एएसआइ को प्रशिक्षित करने व कैशलेस होने को कहा गया. मीटिंग में एसपी अंशुमान कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, अशोक कुमार तिर्की, रामचंद्र राम, डीएन बंका समेत सभी इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version