ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज : 71 विद्यार्थियों ने दी दूसरे चरण की परीक्षा
धनबाद: प्रभात खबर की ओर से आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज के दूसरे चरण (जिलास्तरीय प्रतियोगिता) का आयोजन बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया. परीक्षा 12 बजे से शुरू हुई. इसमें कुल 71 स्कूल चैंपियन ने भाग लिया. इनमें से 47 जूनियर एवं 24 सीनियर ग्रुप से थे. परीक्षा में 50 वैकल्पिक […]
धनबाद: प्रभात खबर की ओर से आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज के दूसरे चरण (जिलास्तरीय प्रतियोगिता) का आयोजन बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया गया. परीक्षा 12 बजे से शुरू हुई. इसमें कुल 71 स्कूल चैंपियन ने भाग लिया. इनमें से 47 जूनियर एवं 24 सीनियर ग्रुप से थे. परीक्षा में 50 वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब देने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया.
प्रतियोगिता का स्पांसर गोल आइआइटी-जेइइ मेडिकल है. इनविजीलेटर की भूमिका आशा लता सिन्हा, रीना प्रसाद एवं अनुराधा गौर ने निभायी. परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा. इसके बाद तीसरे चरण में सेमीफाइनल और चौथे चरण की फाइनल परीक्षा रांची में होगी.
स्कूल चैंपियन हुए सम्मानित : परीक्षा के बाद सभी स्कूल चैंपियन को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल प्राचार्य केबी भार्गव एवं गोल आइआइटी-जेइइ मेडिकल, धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. जो बच्चे उपस्थित नहीं हो सके, उनका प्रमाणपत्र उनके स्कूल को उपलब्ध करा दिया जायेगा. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.