धनबाद: धनबाद स्टेशन का फ्रंट फेस बदलेगा. इसे लेकर टेंडर का काम पूरा कर लिया गया है. इसमें स्टेशन के मुख्य द्वारा के पोर्टिको व साधारण टिकट घर के बाहर निर्माण कार्य किया जायेगा. रेल अधिकारी ने बताया कि टेंडर स्वीकृत होने के छह माह के अंदर इसे बना दिया जायेगा.
आरक्षण काउंटर में लगी तख्ती : धनबाद स्टेशन स्थित अारक्षण काउंटर पर अब तक रिजर्वेशन फॉर्म भरने में यात्रियों को परेशानी होती थी. उन्हें काउंटर के सामने व अन्य स्थान पर बैठकर फॉर्म भरना पड़ता था. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए धनबाद रेल प्रबंधन ने चारों तरफ लकड़ी की तख्ती लगा दी है. इससे यात्री आसानी से उस पर फॉर्म रख कर भर सकते हैं.
कतरास स्टेशन में बनेगा ओवरब्रिज : कतरास स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही फुट ओवरब्रिज बनाया जायेगा. इसके बाद यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ-जा सकेंगे. इसे लेकर धनबाद रेल मंडल में टेंडर का काम पूरा हो चुका है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. वहीं कतरास स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो को भी ऊंचा किया जायेगा. ताकि यात्री आसानी से ट्रेन पर चढ़ व उतर सकें.
इधर, प्रधानखंता स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बन कर तैयार है. यहां ब्रिज नहीं रहने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए ट्रैक से गुजरना पड़ता था. इस दौरान कई बार लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं. इसे लेकर कई बार ग्रामीण आंदोलन कर चुके हैं.
स्टेशन का एक्सेलेटर सप्ताहभर से खराब है. इसकी जानकारी संबंधित कंपनी को दी गयी है. जल्द ही कंपनी के कर्मचारी आकर इसे ठीक कर देंगे.
संजय कुमार प्रसाद, रेल पीआरओ