धनबाद : स्वच्छ भारत अभियान की तरह नगर निगम अपने क्षेत्रों के अच्छे मुहल्ले की पहचान कर उसे विकसित करेगा. इसके लिए निगम की ओर से ‘आइ लाइक स्पॉट’ अभियान चलाया जायेगा. सीइओ मनोज कुमार ने बताया कि सबसे साफ-सुथरे पांच जगहों की पहचान की जायेगी. रैकिंग के आधार पर सबसे टॉप जगह का चयन किया जायेगा.
इसके लिए आम लोग वोटिंग भी करेंगे. इसके बाद इस जगह को और विकसित किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति नगर निगम के फेसबुक साइट पर सुझाव दे सकते हैं. गुरुवार से यह शुरू हो जायेगा. म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की साइट पर भी जाकर फोटो साझा किया जा सकता है.
डॉक्टर अपनी परची पर देंगे स्वच्छता का संदेश : नगर विकास विभाग के निर्देश पर सीइओ मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. सीइओ श्री कुमार ने कहा कि डॉक्टर अपनी परची पर स्वच्छता से संबंधित बातें भी लिखेंगे. इलाज कराने अाये लोगों को स्वच्छता को लेकर भी जानकारी देंगे. इस बाबत निगम सिविल सर्जन सहित तमाम चिकित्सकों से अपील करेगा. डॉक्टरों से सहयोग करने की बात कही गयी.
वार्डों में स्वच्छता पर चलेगा अभियान : नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए सभी वार्डों में स्वास्थ्य व स्वच्छता पर अभियान चलायेगा. अभियान 16 से 21 दिसंबर चलेगा. इसके लिए वार्ड में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. बच्चों का स्वास्थ्य जांच भी कराया जायेगा. इसमें पार्षद व स्थानीय लोगों से सहयोग लिया जायेगा.

