मनईटांड़ से जुड़े क्षेत्रों में आज छह घंटे बिजली नहीं

धनबाद: मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है, उसी के लिए पोल गाड़ने के लिए कल सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक शट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 8:48 AM
धनबाद: मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में गुरुवार को छह घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी ऊर्जा विभाग के नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है, उसी के लिए पोल गाड़ने के लिए कल सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक शट डाउन लिया जायेगा. इसके कारण मनईटांड़, कुम्हार पट्टी, धनसार, अनुग्रह नगर, गांधी रोड, गांधी नगर, अशोक नगर, बस्ताकोला, चांदमारी, ऐना बस्ताकोला, धोबाटांड़, मटकुरिया, बैंक रोड, पुराना बाजार, दरी मुहल्ला, रतनजी रोड, जोड़ा फाटक, टेलीफोन एक्सचेंज, डुमरियाटांड़, गजुआटांड़, दुहाटांड़, टिकियापाड़ा सहित आपास के क्षेत्र प्रभवित रहेंगे.
भेलाटांड़ में चार घंटे बिजली गुल : बरवाअड्डा क्षेत्र के भेलाटांड़ क्षेत्र में बुधवार को चार घंटे बिजली गुल रही. यहां सुबह 8.30 से 8.50 तक, 9.25 से 9.45 तक, 11.45 से 1.25 तक, 1.40 से दो बजे दिन तक, शाम 5.20 से 6.30 तक बिजली गुल रही. हीरापुर व धैया क्षेत्र में सुबह में एक घंटे बिजली गुल रही.
पांच जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के पांच जगहों पर बुधवार शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार पुराना बाजार, गोल्फ ग्राउंड, गांधी नगर, भूदा एवं वासेपुर में जलापूर्ति नहीं हुई. बताया कि बिजली नहीं रहने से दुबारा उपरोक्त जगहों का जलमीनार भरा नहीं जा सका.

Next Article

Exit mobile version