रैंकिंग में सुधार के लिए मांगा सहयोग

नगर निगम ने समाजिक संगठनों के साथ की बैठक धनबाद : नगर निगम ने रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ गौशाला मटकुरिया में बैठक की. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की. रैंकिंग में सुधार के लिए सबका सहयोग मांगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कॉमर्शियल एरिया में विशेष तौर पर फोकस किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 4:53 AM

नगर निगम ने समाजिक संगठनों के साथ की बैठक

धनबाद : नगर निगम ने रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ गौशाला मटकुरिया में बैठक की. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चर्चा की. रैंकिंग में सुधार के लिए सबका सहयोग मांगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि कॉमर्शियल एरिया में विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है. दिन के अलावा यहां रात में भी सफाई शुरू की जा रही है.
कॉमर्शिलय एरिया में सुबह व शाम दो बार सफाई करायी जायेगी. रविवार व त्योहार के दिन भी मार्केट एरिया में सफाई होगी. बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम एस के पाठक ने कैशलेस के बारे में जानकारी दी. आंचल फाउंडेशन के अनिल कुमार जैन ने प्रोजेक्ट पर स्वच्छता पर फिल्म दिखायी. मौके पर स्वच्छता जागरूकता के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया.
अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार यादव, एसबीआइ व आइसीआइसीआइ बैंक के प्रतिनिधि, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, संगठन की ओर से संजय खंडेलवाल, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र अरोड़ा ने अपने विचार रखे. मौके पर पुनीत चौधरी, कैलाश पोद्दार, जय कुमार, प्रदीप महतो, राकेश राम, नंद दुलाल सेनगुप्ता, महेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version