बहू ने ससुराल वालों पर किया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

धनबाद. पलामू की रहने वाली पुष्पा सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुष्पा ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2005 को झारूडीह निवासी अरविंद सिंह से हुई थी. उस वक्त उसकी ससुराल के लोग नावागढ़ (बाघमारा) में रहते थे. शादी के वक्त पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:45 AM
धनबाद. पलामू की रहने वाली पुष्पा सिंह ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पुष्पा ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2005 को झारूडीह निवासी अरविंद सिंह से हुई थी. उस वक्त उसकी ससुराल के लोग नावागढ़ (बाघमारा) में रहते थे. शादी के वक्त पिता ने समार्थ्य के अनुसार सारी चीजें दी, मगर शादी के कुछ ही दिन बाद से उसके ससुराल वाले उससे चार लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे.

मांग नहीं पूरी करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. बार-बार उसे घर से निकाल दिया जाता था. इस बाबत सोमवार को पुष्पा ने धनबाद थाना में अपने पति अरविंद सिंह, ससुर इंद्र कुमार सिंह, सास मीना देवी, ननद नीना देवी और ननदोसी विपिन कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी.

घर से धक्के मार कर निकाला, बच्चे भी रख लिये : पुष्पा सिंह पूर्व में एसएसपी से भी शिकायत कर चुकी है. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने महिला थाना प्रभारी को उसके ससुराल वालों से समझौता कराने के लिए आदेश दिया था. इस बाबत महिला थाना प्रभारी सोमवार को दल-बल के साथ पुष्पा के ससुराल पहुंची मगर उसके ससुराल वालों ने उसे रखने से साफ मना कर दिया. यहीं नहीं पुष्पा को वहां से धक्के मार कर बाहर कर दिया. पुष्पा ने बताया कि उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी हैं, जिन्हें उसका पति जबरदस्ती अपने घर में रखे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version