पैसे लेने के लिए अंदर डटे रहे ग्राहक बाहर से कर्मियों ने लगा दिया ताला

धनसार: खाताधारी कोयरीबांध के मनोज साव, राजेश साव व महेश साव सोमवार को जोरापोखर पैक्स शखा चांदमारी पैसा लेने गये थे पर बैंक कर्मियों ने पैसा नहीं होने की बात कही. इससे उक्त तीनों ग्राहक बैंक में बैठ गये और कहा कि पैसा नहीं मिलेगा तो हमलोग बैंक से नहीं जायेंगे. तब बैंककर्मी परशुराम चौहान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:45 AM
धनसार: खाताधारी कोयरीबांध के मनोज साव, राजेश साव व महेश साव सोमवार को जोरापोखर पैक्स शखा चांदमारी पैसा लेने गये थे पर बैंक कर्मियों ने पैसा नहीं होने की बात कही. इससे उक्त तीनों ग्राहक बैंक में बैठ गये और कहा कि पैसा नहीं मिलेगा तो हमलोग बैंक से नहीं जायेंगे. तब बैंककर्मी परशुराम चौहान, सुषमा बेसरा, कल्पना देवी सहित अन्य बैंककर्मी बैंक से बाहर आ गये और बाहर से पैक्स में ताला जड़ दिया. इसके बाद पुलिस से शिकायत की.
बैंक में है पैसा और पत्नी का नहीं हो रहा इलाज : इस संबंध में मनोज साव(ग्राहक) का कहना है कि उसकी पत्नी रेखा देवी का एकाउंट इस बैंक में है. पत्नी का इलाज के लिए पैसे की अत्यंत जरूरी है. इस पैसे के लिए हम छह माह से पैक्स व अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं. हम तीनों ग्राहकों को पैक्स प्रबंधन ने सोमवार को पैसा देने की बात कही थी. पर पैसा न देकर उलटा बंधक बना लिया
मजबूरी में ताला बंद करना पड़ा : बैंककर्मी
पैक्स कर्मी परशुराम चौहान का कहना है कि ये लोग पैक्स के अंदर हंगामा कर रहे थे. बंद करने का समय था, नहीं निकल रहे थे. इसलिए इसलिए ऐसा करना पड़ा. पैक्स इन लोगों के भुगतान के लिए प्रयास कर रहा है.
चर्चित है जोरापोखर पैैक्स, चांदमारी शाखा
बरमसिया रिंग रोड मामले में भूस्वामियों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों की जालसाजी के मामले में यह पैक्स चर्चित है. फिलहाल चंदन महतो जोरापोखर पैक्स के चैयरमैन है. रिंग रोड मामले में इस बैंक की जांच सीबीआइ कर रही है.
अर्थाभाव में फल विक्रेता के बेटे की हो गयी है मौत
फल विक्रेता सहदेव साव का कहना है कि मेरे बेटे की मौत इलाज के अभाव में हो गयी पर बैंक ने पैसा नहीं दिया. वहीं महेश साव ने भी पैसा नहीं देने की बात कही. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version