आइआइटी के छात्रों ने बनाया सोशल एेप्प

धनबाद: कोई सूचना दुनिया को बतानी हो या अपना आइडिया शेयर करना हो, चाहे फोटो या वीडियो ही पोस्ट करना हो तो अब फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया की जरूरत नहीं. आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्रों ने एक ऐसा सोशल न्यूज एेप्प तैयार किया है, जिससे यह सब कुछ संभव है. रेवेयू नाम के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:24 AM
धनबाद: कोई सूचना दुनिया को बतानी हो या अपना आइडिया शेयर करना हो, चाहे फोटो या वीडियो ही पोस्ट करना हो तो अब फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया की जरूरत नहीं. आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्रों ने एक ऐसा सोशल न्यूज एेप्प तैयार किया है, जिससे यह सब कुछ संभव है. रेवेयू नाम के इस एप्लीकेशन से अपने शहर की भी पूरी खबर ली जा सकती है. यही नहीं कोई जरूरी जानकारी इसमें शेयर कर दूसरों की मदद भी कर सकते हैं. किसी मुद्दे पर डिस्कस कर दूसरों की राय भी जान सकते हैं.
इन्होंने बनाया एेप्लीकेशन : एप्प को कुल पांच आइआइटियंस की टीम ने तैयार किया है. इनमें आइआइटी आइएसएम धनबाद के पूर्व छात्र वरुण पांडेय, राजवंत सिंह, सुकौशल जैन, चित्रांश जैन एवं आइआइटी रुड़की के आयुष पी गुप्ता शामिल हैं.
बन जायें सिटीजन जर्नलिस्ट : इस एप्प के माध्यम से आप दूसरों को समय पर सही सूचना देने वाले सिटीजन जर्नलिस्ट बन सकते हैं. आप के सामने जो भी घटना घटित हो रही हो या घटी हो, उससे संबंधित जानकारी इकट्ठी कर इसमें पोस्ट कर सकते हैं. वहीं इश्यू के तौर पर किसी मुद्दे की समीक्षा कर सकते हैं. मसलन ट्रैफिक जाम या स्मूथ ट्रैफिक, एक्सपायर्ड फूड आइटम्स, इंटरनेट की धीमी स्पीड, बिजली कटौती आदि के बारे में जान सकते हैं और दूसरों को बता भी सकते हैं.
ऐसे करें एेप्प को इंस्टॉल
एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. एंड्रॉइड फोन यूजर अपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर रेवेयू (Reweyou) लिखें और फिर एप्प मिलने के बाद इंस्टॉल कर लें. इंस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर अंकित करें. इसके बाद एक ओटीपी एसएमएस के माध्यम से संबंधित मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जिसे टाइप करने के बाद आप रजिस्टर हो जायेंगे. अधिक जानकारी वेबसाइट www.reweyou.in पर ली जा सकती है. रेवेयू का फेसबुक पेज भी है.
जुड़े चार हजार यूजर्स : रेवेयू की शुरुआत को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अब तक करीब चार हजार यूजर्स इससे जुड़े चुके हैं. इनमें 150 एक्टिव रिपोर्टर देश भर से हैं. रेवेयू का उद्देश्य सिटीजन जर्नलिज्म को बढ़ावा देना है. छात्र चित्रांश जैन ने बताया कि हमें कहीं जाना होता है तो हम ट्रैफिक का हाल जानते हैं और संबंधित सभी तरह की सूचना इकट्ठी करते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हम एक समय में हजारों तक अपनी वह काम की सूचना पहुंचा सकते हैं. समाज में घट रही अप्रिय ही नहीं, अच्छी घटनाओं के बारे में भी लोगों को बता सकते हैं, ताकि दूसरे भी उससे प्रेरित हो सकें.

Next Article

Exit mobile version