ढुल्लू व परिजनों के खिलाफ राजनीतिक साजिश : समरेश
धनबाद: टुंडू की बंद हिंदुस्तान जिंक फैक्टरी खरीदने वाले हरियाणा के व्यवसायी अंकुश गुप्ता पर हमला मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के भाई शरत महतो, झाविमो नेता गौरचंद बाउरी और नरेश सिंह को नामजद किये जाने के बाद झाविमो के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधायक समरेश सिंह, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष […]
धनबाद: टुंडू की बंद हिंदुस्तान जिंक फैक्टरी खरीदने वाले हरियाणा के व्यवसायी अंकुश गुप्ता पर हमला मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के भाई शरत महतो, झाविमो नेता गौरचंद बाउरी और नरेश सिंह को नामजद किये जाने के बाद झाविमो के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
विधायक समरेश सिंह, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष डा सबा अहमद, जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, अनुशासन समिति के संयोजक श्रीराम दूबे, रमेश राही, सुंदर यादव, गीता सिंह समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मजदूरों की लड़ाई को दबाने के लिए विधायक के भाई व झाविमो नेताओं को फंसाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में विधायक की जमानत संबंधी मामले को लेकर शरद महतो दो दिनों से नयी दिल्ली में हैं.
सोमवार को वह वहां बाबूलाल के आवास पर थे. झाविमो के केंद्रीय सदस्य गौरचंद बाउरी एक मार्च को प्रस्तावित दलित सम्मेलन को लेकर बोकारो में समरेश के आवास पर बातचीत कर रहे थे. नरेश सिंह वर्षो से जिंक में मजदूर यूनियन के नेता हैं, जो 85 वर्ष के हैं. प्रशासन सुधरे, उच्च स्तरीय जांच करा राजनीतिक साजिश का खुलासा करें. नहीं तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी. समरेश ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक तीन वर्षो से बंद है. 127 मजदूरों को वीआरएस दे दिया गया है. मजदूरों का बोनस व आवास के एवज में 25-25 हजार रुपये बकाया है. कंपनी के पास मजदूरों का एक करोड़ से ज्यादा बकाया है. मजदूर अभी क्वार्टर में हैं. कंपनी को मालिक ने बेच दिया है. मजदूर की ओर से एएलसी (लेबर कोर्ट) में मामला चल रहा है. टुंडू की फैक्टरी के स्क्रैप को बाहर ले जाने से रोक रहे हैं. खरीदने वाले प्रशासन के बल पर जबरन स्क्रैप ले जाना चाह रहे हैं. डीसी से शिकायत कर कहा गया था कि लेबर कोर्ट में मामला चल रहा है तो फैक्टरी से सामान बाहर कैसे जायेगा. डीसी ने मामले पर वार्ता करने की बात कही थी.
ढुल्लू की पत्नी को धमकी : समरेश ने कहा कि राजनीति ओछी होती जा रही है. ढुल्लू की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर जिंक मामले में धमकी दी गयी है. गंदे शब्दों का प्रयोग किया गया. क्या अब ऐसा ही होगा. मौके पर सत्येंद्र मिश्र, विनोद पासवान, नागेंद्र शुक्ला, बलदेव महतो समेत अन्य नेता मौजूद थे.
टाइगर फोर्स की धमकी : टाइगर फोर्स ने भी विधायक के भाई समेत अन्य लोगों पर एफआइआर दर्ज किये जाने को साजिश करार दिया है. मामले में टाइगर फोर्स का डेलिगेशन एसपी से भी मिलेगा. फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, हेमंत चौधरी, पारस सिंह, डा कामता प्रसाद, अजय सिन्हा, मथुरा पांडेय ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.