निरसा में पानी के लिए एसडीओ को बनाया बंधक

निरसा. पेयजल की समस्या से जूझ रही निरसा मध्य पंचायत के लोगों ने मंगलवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता (एसडीओ) अक्षय लाल प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें घसीटते हुए बंगालपांड़ा तक ले गये. वहां ले जाकर हरिमंदिर में दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. मौके पर पहुंचे विधायक अरूप चटर्जी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 10:21 AM

निरसा. पेयजल की समस्या से जूझ रही निरसा मध्य पंचायत के लोगों ने मंगलवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता (एसडीओ) अक्षय लाल प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें घसीटते हुए बंगालपांड़ा तक ले गये. वहां ले जाकर हरिमंदिर में दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. मौके पर पहुंचे विधायक अरूप चटर्जी, निरसा पुलिस व स्वयं श्री प्रसाद ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ. एसडीओ ने किसी प्रकार की धक्का-मुक्की से इनकार किया है.

क्या है मामला : छवि धर के नेतृत्व में पहुंचे लोगों का कहना था कि निरसा मध्य पंचायत के खास निरसा, बंगालपाड़ा, अंसार मुहल्ला, मुंडौधौड़ा, पथलचट्टी, केवटपाड़ा सहित अन्य भागों में विभाग द्वारा कनेक्शन तो दिया गया, लेकिन जलापूर्ति नहीं हो सकी.

इस क्षेत्र के पांच हजार की आबादी जल संकट से लंबे समय से जूझ रही है. जलापूर्ति के लिए कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित मंत्री को पत्र भी लिखा, परंतु कुछ नहीं हो सका. आज सैकड़ों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां एसडीओ श्री प्रसाद को देखते ही उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लोगों ने श्री प्रसाद के साथ र्दुव्‍यवहार किया और मंदिर में ले जाकर बंधक बना लिया.

विधायक के प्रति भी निकाला आक्रोश : सूचना पाकर बंगालपाड़ा पहुंचे विधायक श्री चटर्जी को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि इस पंचायत में जलापूर्ति को ले विधायक गंभीर नहीं है. वहीं श्री चटर्जी ने कहा कि यहां की जलापूर्ति को ले विधान सभा में प्रश्न भी किया गया है. जल्द ही यहां पानी मिलेगा.

क्या मिला आश्वासन
विधायक, निरसा पुलिस व एसडीओ ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के डीडब्ल्यूएसडी के कैपिटल मेंटेनेंस फंड से तत्काल पाइप लाइन को मैथन जलापूर्ति योजना से जोड़ने की व्यवस्था की जायेगी. स्थायी समाधान के लिए मल्टी सर्विस स्कीम के तहत जलापूर्ति की व्यवस्था होगी. तब जाकर लोग शांत हुए और एसडीओ को बंधन मुक्त किया. मौके पर गणोश धर, प्रदीप दास, फटिक पाल, मिंटू पाल, अशोक मुखर्जी, टुटुन मुखर्जी, संजय महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version