टेंपो में ही बच्चे को दिया जन्म

केंदुआ. केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र में भरती नहीं लिये जाने के बाद पीएमसीएच जाने के क्रम में एक गर्भवती महिला ने टेंपो में ही अपने बच्चे को जन्म दिया. केंदुआडीह थाना क्षेत्र की अलकुशा छह नंबर मुसलिम मुहल्ला निवासी मुमताज अंसारी की पत्त्नी रुकसाना खातून ने बुधवार को धनबाद जाने के क्रम में गोधर 15 नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:09 AM
केंदुआ. केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र में भरती नहीं लिये जाने के बाद पीएमसीएच जाने के क्रम में एक गर्भवती महिला ने टेंपो में ही अपने बच्चे को जन्म दिया.

केंदुआडीह थाना क्षेत्र की अलकुशा छह नंबर मुसलिम मुहल्ला निवासी मुमताज अंसारी की पत्त्नी रुकसाना खातून ने बुधवार को धनबाद जाने के क्रम में गोधर 15 नंबर पंडित मोहल्ला के समीप सड़क किनारे टेंपो में अपने बच्चे को जन्म दिया. रुकसाना खातून के साथ जानेवाली रिश्तेदार सितारा खातून ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे दर्द होने पर रुकसाना को लेकर केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी. केंद्र में मौजूद नर्सों ने पूर्व से दिखाने के पुर्जे की मांग की.

कागज नहीं रहने के रुकसाना को धनबाद पीएमसीएच ले जाने को कहा. वह रुकसाना को टेंपो से धनबाद लेकर जा ही रही थी, तभी गोधर के समीप तेज दर्द शुरू हो गया तो टेंपो को सड़क के किनारे खड़ा कराया. इसी बीच रुकसाना ने उसके व अन्य महिलाओं के सहयोग से बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद वह रुकसाना को लेकर वापस अलकुशा स्थित घर आ गयी. मूलतः आजमगढ़ के जीएनपुर गांव के रहनेवाली सितारा ने बताया कि वे लोग किसी तरह अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं. पैसे के अभाव में सही तरह से रुकसाना का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. इस संबंध में केंदुआडीह स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अालोक विश्वकर्मा ने फोन पर संपर्क करने पर कहा कि मामला गंभीर है. वह जांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version