एसीबी ने सीएस से मांगा प्रमोद के वेतन का ब्योरा

धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद के सिविल सर्जन से एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) करोड़पति प्रमोद कुमार की वेतन विवरणी मांगी है. प्रमोद को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता था, कितनी कटौती की जाती थी, बहाली से लेकर कार्यकाल तक कुल कितना वेतन मिला आदि की लिखित जानकारी देने को कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:30 AM

धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद के सिविल सर्जन से एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) करोड़पति प्रमोद कुमार की वेतन विवरणी मांगी है. प्रमोद को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता था, कितनी कटौती की जाती थी, बहाली से लेकर कार्यकाल तक कुल कितना वेतन मिला आदि की लिखित जानकारी देने को कहा गया है. एसीबी धनबाद प्रमंडल की ओर से सिविल सर्जन को शुक्रवार को फिर रिमांइडर भेजा गया है,

जिसमें विवरणी जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. पूर्व में भेजे गये पत्र का जवाब नहीं मिलने एसीबी की ओर रिमाइंडर भेजा गया है. एसीबी की ओर से सीएस को 29 नवंबर को पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था की प्रमोद लोक सवेक है. प्रमोद का वेतन विवरणी नहीं भेजा गया था. आरसीएच की ओर से भेजे गये पत्र में कहा था कि प्रमोद की वेतन विवरणी धनबाद सीएस से मिल सकता है. हालांकि एसीबी इस बात को मानकर चल रही है कि प्रमोद लोक सेवक है.

प्रमोद द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति भी लगभग 15 करोड़ होने की संभावना है. प्रमोद के घर, वाहन समेत सभी संपत्ति का एसीबी मूल्यांकन कर रही है. एसीबी प्रमोद के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही है.

फ्लैश बैक : भूली निवासी प्रमोद कुमार झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी चासनाला मेें ब्लॉक अकाउंट मैनेजर था. प्रमंडलीय एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल के नेतृत्व में एसीबी ने प्रमोद के चार ठिकानों पर 22 जून को छापामारी की थी. छापामरी में करोड़ों की संपत्ति का पता चला था. प्रमोद व उसकी पत्नी के बैंक खाते, लॉकर फ्रीज है. एसीबी की छानबीन में प्रमोद के पास लगभग छह करोड़ की संपत्ति होने का प्रमाण मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version