जनधन योजना की घपलेबाजी पर कड़ी नजर : एडीआइ
विमुद्रीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग. धनबाद : सीए इंस्टीट्यूट, धनबाद की ओर से शनिवार को बैंक मोड़ में विमुद्रीकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आयकर विभाग के एडीआइ शशि रंजन थे. वहीं वक्ता के रूप में सीए अनिल मुकिम थे. श्री रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण […]
विमुद्रीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग.
धनबाद : सीए इंस्टीट्यूट, धनबाद की ओर से शनिवार को बैंक मोड़ में विमुद्रीकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आयकर विभाग के एडीआइ शशि रंजन थे. वहीं वक्ता के रूप में सीए अनिल मुकिम थे. श्री रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण का निर्णय देशहित में लिया गया कदम है.
आतंकवाद, काला धन, महंगाई पर रोक लगाने में नोटबंदी के निर्णय को अहम माना गया है. नोटबंदी से आम लोगों में जागरूकता आयी है और देश की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के आसार देखे जा रहे हैं. इस फैसले में बैंक की भूमिका बहुत अहम हो गयी है. जन-धन योजना में की गयी घपलेबाजी पर आयकर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी गयी है. कार्यशाला को सीए श्री मुकिम ने भी संबोधित किया. मौके पर चेयरपर्सन सीए रिंकी ठक्कर, सचिव सीए प्रतीक, सीए गोपाल अग्रवाल, सीए राजेश सिंघल, सीए विनय अग्रवाल, सीए श्याम सुंदर शाह एवं अन्य सीए उपस्थित थे.