सिंदरी विस क्षेत्र : बजाज की बेइज्जती पर गोविंदपुर के भाजपाई दो गुट में बंटे

धनबाद : सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल द्वारा भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बजाज को अपमानित करने का मामला गहराता जा रहा है. पार्टी इस मामले में दो खेमों में बंट गयी है.24 दिसंबर को गोविंदपुर लाल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बलराम साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिंदरी विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:32 AM

धनबाद : सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल द्वारा भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बजाज को अपमानित करने का मामला गहराता जा रहा है. पार्टी इस मामले में दो खेमों में बंट गयी है.24 दिसंबर को गोविंदपुर लाल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बलराम साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिंदरी विधायक द्वारा गुरुवार को विकास पर्व पर आयोजित समारोह में ओम प्रकाश बजाज को अपमानित करने की निंदा की गयी.

वक्ताओं ने विधायक को दलबदलू बताते हुए कहा कि श्री मंडल ने हमेशा स्वार्थ की राजनीति की है. 2014 में मोदी लहर को देखते हुए भाजपा में शामिल हो कर चुनाव जीते. भाजपा की बदौलत चुनाव जीतने वाले विधायक पार्टी कार्यकर्ता को ही अपमानित कर रहे हैं. परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया. दूसरी तरफ, ओम प्रकाश बजाज ने पूरे मामले में पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह को एक पत्र लिखा है. पत्र में विधायक पर कार्रवाई की मांग की गयी है.

पुतला दहन से इंकार : इधर, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा है कि शुक्रवार को गोविंदपुर में युवा मोरचा की ओर से विधायक फूलचंद मंडल का कोई पुतला दहन नहीं किया गया. कहा कि युवा मोरचा जिला कमेटी का अब तक गठन नहीं हुआ है. भाजयुमो को बदनाम करने की साजिश चल रही है.

Next Article

Exit mobile version