17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप बोर्ड की बैठक: निशाने पर रहे जिला अभियंता, मिले तीन दिन

धनबाद : कोई पांच महीने के बाद बुधवार को हुई जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जिला अभियंता जितेंद्र पासवान निशाने पर रहे. फरवरी में पास योजनाओं के अब तक क्रियान्वयन नहीं होने से सभी सदस्य नाराज दिखे. बाद में जिप अध्यक्ष ने तीन दिनों की मोहलत दी तथा कहा कि अगर योजनाओं का क्रियान्वयन […]

धनबाद : कोई पांच महीने के बाद बुधवार को हुई जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जिला अभियंता जितेंद्र पासवान निशाने पर रहे. फरवरी में पास योजनाओं के अब तक क्रियान्वयन नहीं होने से सभी सदस्य नाराज दिखे. बाद में जिप अध्यक्ष ने तीन दिनों की मोहलत दी तथा कहा कि अगर योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हुआ तो उन्हें हटाने के लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा.

बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई ने की. संचालन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) गणेश कुमार ने किया. जिला अभियंता ने कहा कि सभी योजनाओं का वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. उसकी प्रतिलिपि आज शाम को ही दे दी जायेगी. संवेदकों ने कहा है कि दो जनवरी के बाद काम शुरू करेंगे. सदस्यों ने कहा कि पिछले कई माह से ऐसा ही कहा जा रहा है. हालांकि सदस्य इससे संतुष्ट नहीं हुए.

जिप के तीन गुटों में बंटे होने का लगा अारोप : बैठक शुरू होते ही जिप सदस्य दुर्गा दास ने अारोप लगाया कि जिला परिषद में कोई काम नहीं होता है. जिला परिषद अध्यक्ष, डीडीसी एवं जिला अभियंता के गुटों में बंट गयी है. लेकिन सीइओ और जिप अध्यक्ष ने इससे इनकार किया.
आठ फीसदी कमीशन और गाड़ी का दुरुपयोग : जिप सदस्य सुभाष राय ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन इसलिए नहीं हो रहा है कि आठ फीसदी कमीशन जिला अभियंता द्वारा मांगा जा रहा है. जिला अभियंता जिला परिषद की गाड़ी का दुरुपयोग करते हैं. फ्यूल जिप के पैसों से भरवाते हैं. जिला अभियंता ने कहा कि यह आरोप सरासर गलत हैं. गाड़ी का लॉग बुक भी देखा जा सकता है.
प्रस्ताव पर क्रियान्वय नहीं होता : जिप सदस्य प्रियंका पाल ने कहा कि पिछली बैठक में उन्होंने शहर की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग की थी, प्रस्ताव पारित भी हुआ था. लेकिन सात माह बाद भी इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ. इसे फिर से मिनट्स में जोड़ा गया.
ये थे उपस्थित : पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा, सिविल सर्जन डॉ सी श्रीवास्तव, जिप सदस्य इंद्रजीत महतो, दिल मोहम्मद, राकेश ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि नीतीन भट्ट, राम प्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत मंडल सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, सदस्य एवं प्रमुख मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें