मास्टर प्लान में खामियां, डीसी ने फिर से तैयार करने को कहा

धनबाद: शहर का अगला 25 साल का मास्टर प्लान कैसा होगा. इसको लेकर छह कंसल्टेंट ने स्टेक होल्डरों के साथ बुधवार को एक होटल में बैठक की. प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टेक होल्डरों को मास्टर प्लान की जानकारी दी गयी. मास्टर प्लान पर स्टेक होल्डरों ने आपत्ति जतायी और कई खामियां गिनायी. उपायुक्त ए दोड्डे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:07 AM
धनबाद: शहर का अगला 25 साल का मास्टर प्लान कैसा होगा. इसको लेकर छह कंसल्टेंट ने स्टेक होल्डरों के साथ बुधवार को एक होटल में बैठक की. प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टेक होल्डरों को मास्टर प्लान की जानकारी दी गयी. मास्टर प्लान पर स्टेक होल्डरों ने आपत्ति जतायी और कई खामियां गिनायी.

उपायुक्त ए दोड्डे ने कंसल्टेंट से स्पष्ट कहा कि जो प्लान तैयार किया गया है उसमें कई बिंदुओं पर धरातल पर काम नहीं हुआ है. धनबाद, कोल बियरिंग एरिया है. इसको ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाये. मास्टर प्लान एप्रूव होने के बाद बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. मास्टर प्लान तैयार करने के पहले एक-एक बिंदु पर बारीकी से ध्यान दें.

सड़क, सीवरेज एंड ड्रेनेज, वेंडिंग जोन, ट्रैफिक, पार्किंग आदि पर फोकस करें. संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ बैठक करें. जहां आवश्यकता है, सरकार जमीन उपलब्ध करायेगी. प्लॉट को ध्यान में रखते हुए ही मास्टर प्लान तैयार करें. धनबाद में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की है. रिंग रोड का प्लान करें और शहर के अंदर आने के लिए दो से तीन रूट बनायें ताकि ट्रैफिक की समस्या न रहे. यहां पार्किंग की भी बड़ी समस्या है. जहां पार्किंग के लिए जगह का चयन करें, वहां मल्टी पार्किंग बनायें. ग्रीन सिटी पर फोकस करें. वाटर हार्वेस्टिंग पर फोकस करें. हर वार्ड व मुहल्ले में छोटे-छोटे पार्क बनाने पर फोकस करें. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चौथे, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कार्यपालक अभियंता आदि थे.
बाघमारा में वधशाला का प्रस्ताव
: बाघमारा में अत्याधुनिक वधशाला का प्रस्ताव पेश किया गया. दारा शाह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version