profilePicture

नगर निगम: शहर में बनेंगे 16 नये आश्रय गृह

धनबाद: गोल्फ ग्राउंड में चल रहे आश्रय गृह के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया. रैन बसेरा के जीर्णोद्धार के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. गोल्फ ग्राउंड स्थित रैन बसेरा का काम अाधा-अधूरा छोड़ने के आलोक में फुरिडा पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:43 AM
धनबाद: गोल्फ ग्राउंड में चल रहे आश्रय गृह के प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया. रैन बसेरा के जीर्णोद्धार के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गयी. गोल्फ ग्राउंड स्थित रैन बसेरा का काम अाधा-अधूरा छोड़ने के आलोक में फुरिडा पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त मनोज कुमार ने की. बैठक में उप नगर आयुक्त, सिटी मिशन प्रबंधक विशाल सिंह, सिटी मैनेजर आदि थे.
वेंडिंग जोन के लिए 44 स्थलों का चयन : वेंडिग जोन कमेटी की बैठक शुक्र‌वार को निगम में हुई. फुटपाथ दुकानदारों की सूची पर अनुमोदन नहीं हो पाया. फुटपाथ दुकानदार के प्रतिनिधियों ने पांच जनवरी तक सूची में आपत्ति दर्ज करने का समय मांगा. एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर विशाल कुमार ने बताया कि दो चरणों में सर्वे कर 3880 फुटपाथ दुकानदारों की सूची तैयार की गयी है. फुटपाथ दुकानदार के प्रतिनिधियों के कारण पिछले दो बार से सूची पर अनुमोदन नहीं हो पा रहा है.

वेंडिंग जोन के लिए फुटपाथ दुकानदार के प्रतिनिधियों ने 44 जगहों के लिए प्रस्ताव दिया है. कुछ जमीन निगम क्षेत्र में है और कुछ दूसरे विभाग की जमीन है. प्रस्तावित स्थल के लिए दस जनवरी को बैठक बुलायी गयी है. एसडीओ व दारा साह एजेंसी के साथ बैठक होगी. वैसे प्रस्तावित स्थल जो निगम क्षेत्र में नहीं है. संबंधित विभाग के अधिकारियों को एनओसी के लिए पत्र लिखा जायेगा. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की. बैठक में उप नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पथ प्रमंडल विभाग, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, फुटपाथ दुकानदार संघ के प्रतिनिधि, आशा किरण युवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कांपेक्टर स्टेशन मामले में कार्रवाई की अनुशंसा
कांपेक्टर स्टेशन का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. शुक्रवार को उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने मुख्य अभियंता सहित एइ, जेइ व संवेदक पर कार्रवाई की अनुशंसा नगर आयुक्त से की. उप नगर आयुक्त श्री यादव ने कहा कि जब जांच में गड़बड़ी पायी गयी, उसकी सीडी भी नगर आयुक्त को सौंपी गयी, फिर किस आधार मुख्य अभियंता ने कांपेक्टर स्टेशन के काम को सही बताया. श्री यादव ने कहा कि पिछले दिनों मेयर ने कांपेक्टर स्टेशन के निर्माण में गड़बड़ी पकड़ी थी. मेयर के आदेश पर निर्माणाधीन छह कांपेक्टर स्टेशन की जांच की. धनबाद व कतरास में एक-एक जगह पर बैच मिक्सिंग प्लांट से काम होते हुए पाया गया. सिंदरी, झरिया व कतरास में पानी टंकी के पास निर्माणाधीन कांपेक्टर स्टेशन में मैनुअल काम करते हुए मजदूर मिले थे. जांच रिपोर्ट मेयर को सौंप दी थी. मेयर ने नगर आयुक्त से कार्रवाई की अनुशंसा की. नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता से जांच रिपोर्ट पर उनका कॉमेंट मांगा तो मुख्य अभियंता ने कॉमेंट न दे कर मामले की फिर से जांच कर दी, जो नगर आयुक्त के आदेश की अवहेलना है. मुख्य अभियंता ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि बैच मिक्सिंग प्लांट से ही बारी-बारी से कांपेक्टर स्टेशन में काम कराया गया है.
डिप्टी नगर आयुक्त ने कार्रवाई की अनुशंसा की है. रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अगर गलत हुअा तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त
स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद जांच रिपोर्ट बनायी गयी, जो बिल्कुल सही है. बीआइटी सिंदरी से भी गुणवक्ता की जांच करायी गयी थी, जहां से मिली रिपोर्ट को समर्पित कर दिया गया है.
एसके सिन्हा, मुख्य अभियंता

Next Article

Exit mobile version