धनबाद . खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक (डीजी) राहुल गुहा ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर कभी भी भू-धंसान की घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि भूमिगत आग से चंद्रपुरा रेल मार्ग को बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास अत्यधिक खतरा है. भूमिगत आग रेलवे लाइन के करीब पहुंच चुकी है.
इस आलोक में डीजीएमएस द्वारा रेल प्रबंधन को बार-बार आग्रह भी किया जाता रहा है, बावजूद इसके रेलवे की ओर से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
डीजी श्री गुहा ने बताया कि इस रेलखंड पर रेल लाइन को आग से खतरा है. समय रहते अगर रेलवे ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.

