घने कोहरे से ट्रेनें घंटों लेट, परेशान यात्री

धनबाद आने वाली एक दर्जन ट्रेने प्रभावित धनबाद : घने कोहरे से लंबी रूट की चलने वाली ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं. सुबह को आने वाली ट्रेन देर शाम व रात को धनबाद पहुंच रही हैं. कोहरे से एक दो ट्रेनें नहीं, बल्कि एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं. खासकर दिल्ली, जोधपुर व मुंबई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:07 AM

धनबाद आने वाली एक दर्जन ट्रेने प्रभावित

धनबाद : घने कोहरे से लंबी रूट की चलने वाली ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं. सुबह को आने वाली ट्रेन देर शाम व रात को धनबाद पहुंच रही हैं. कोहरे से एक दो ट्रेनें नहीं, बल्कि एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं. खासकर दिल्ली, जोधपुर व मुंबई से धनबाद आने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. रविवार को दोनों राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रि शिड्यूल किया गया है. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों पर पड़ा असर
12175 चंबल एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 4.15 घंटे लेट से 22.00 बजे खुली
12250 युवा एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से 6.40 घंटे लेट 02.30 में सोमवार को खुलेगी
12308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस जोधपुर स्टेशन 7 घंटे लेट 03.30 में सोमवार को खुलेगी
12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली स्टेशन 3.50 घंटे लेट 20.15 में खुली
12322 कोलकाता मेल मुंबई स्टेशन से 3.15 घंटे लेट 00.45 बजे सोमवार को खुली
12324 आनंदविहार हावड़ा एक्स.आनंद विहार से 9.45 घंटे लेट से 16.50 में खुली
12381 पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 12.55 घंटे लेट 21.10 में खुली
12987 अजमेर एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन से 4.25 घंटे लेट 03.30 बजे सोमवार को खुली
12988 सियालदह एक्स. अजमेर स्टेशन से 2.25 घंटे लेट 15.15 में खुली
13009 दून एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 3.05 घंटे लेट 23.35 में खुली
12380 जालियाबाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर स्टेशन से रविवार को रद्द
12308 जोधपुर एक्सप्रेस सोमवार को हावड़ा स्टेशन से रद्द

Next Article

Exit mobile version