गोदाम में लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल की टीम और जुटे लोग.
गजुआटांड़ के बिचाली गोदाम में भीषण आग
गोदाम में लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल की टीम और जुटे लोग. धनसार : थाना क्षेत्र अतंर्गत गजुआटांड़ हनुमान मंदिर मुहल्ले के विजय यादव की बिचाली गोदाम सहित दस लोगों के घर में भीषण आग लग गयी. विजय की बिचाली दुकान के बगल में दूसरे लोग भी खटाल बना कर रह रहे थे. रविवार […]
धनसार : थाना क्षेत्र अतंर्गत गजुआटांड़ हनुमान मंदिर मुहल्ले के विजय यादव की बिचाली गोदाम सहित दस लोगों के घर में भीषण आग लग गयी. विजय की बिचाली दुकान के बगल में दूसरे लोग भी खटाल बना कर रह रहे थे. रविवार की रात आठ बजे किसी कारण वश गोदाम में आग लग गयी. पहले तो आग का पता नहीं चला. अचानक आग की लपटें भभक पड़ी. खटाल के लोगों को जब तक पता चलता, सभी इसकी चपेट में आ गये. खटाल में कुछ जानवर भी बंधे थे, जिन्हें समय रहते खोल दिया गया. दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची आैर आग पर काबू पाया. बिचाली गोदाम संचालक विजय के अनुसार 50 हजार रुपये की संपति का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement