नववर्ष पर डीवीसी ने शुरू की चार घंटे की शेडिंग
धनबाद : नये साल की शुरुआत डीवीसी ने चार घंटे की शेडिंग से की. सुबह में डेढ़ से दो घंटे और शाम को दो घंटे शेडिंग की गयी. ऊर्जा विभाग के पदाधिकारयों ने बताया कि वैसे तो 31 दिसंबर से ही शेडिंग शुरू कर दी गयी थी. लेकिन सूचना शनिवार की देर शाम को दी […]
धनबाद : नये साल की शुरुआत डीवीसी ने चार घंटे की शेडिंग से की. सुबह में डेढ़ से दो घंटे और शाम को दो घंटे शेडिंग की गयी. ऊर्जा विभाग के पदाधिकारयों ने बताया कि वैसे तो 31 दिसंबर से ही शेडिंग शुरू कर दी गयी थी. लेकिन सूचना शनिवार की देर शाम को दी गयी कि अब नियमित रूप से शेडिंग होगी. विभाग के नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल एवं हीरापुर के एइ श्याम कुमार ने बताया कि हमलोगों को टाइमिंग की सूचना तो दी गयी है. किंतु किन कारणों से बिजली कटौती की जा रही है, इसकी सूचना नहीं दी गयी है. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार को मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया उनका मोबाइल बंद मिला.
कहां किस समय शेडिंग : गोधर वन सर्किट के हीरापुर, धैया, मेमको तथा गोधर टू सर्किट से जुड़े बैंक मोड़ और मटकुरिया क्षेत्र में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और शाम को साढ़े सात बजे से 9.30 बजे तक.
गणेशपुर टू सर्किट से जुड़े मनईटांड़, भूली क्षेत्र में सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक और शाम को चार बजे से छह बजे तक. पीएमसीएच क्षेत्र से जुड़े सरायढेला, कार्मिक नगर, वीर कुवंर सिंह नगर, न्यू बैक कॉलोनी, मुरली नगर में सुबह में छह बजे से पौने आठ बजे तक और शाम चार से पौने छह बजे तक.
तीन जगहों पर शाम को नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के तीन जलमीनारों से रविवार शाम जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार स्टील गेट, भूली व वासेपुर में जलापूर्ति प्रभावित हुई. भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह 9.35 से 11.30 तक और शाम को 7.45 से लाइन कटी रही.
बताया कि नियमित रूप से बिजली मिलती रहेगी तो जलापूर्ति करने में दिक्कत नहीं होगी.