जीएनएम स्कूल की मान्यता बहाल

धनबाद. पीएमसीएच के जीएनएम (जेनरल नर्सिंग मिडवाइफ्री) स्कूल की मान्यता फिलहाल बहाल कर दी गयी है. साथ ही सरकार ने स्कूल में तीन नयी नर्सिंग शिक्षिकाएं बहाल की है. अब यहां शिक्षकों की संख्या छह हो गयी है. पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में शिक्षकों की कमी, जर्जर भवन व अन्य कमियों को देखते हुए मान्यता रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:44 AM
धनबाद. पीएमसीएच के जीएनएम (जेनरल नर्सिंग मिडवाइफ्री) स्कूल की मान्यता फिलहाल बहाल कर दी गयी है. साथ ही सरकार ने स्कूल में तीन नयी नर्सिंग शिक्षिकाएं बहाल की है. अब यहां शिक्षकों की संख्या छह हो गयी है. पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में शिक्षकों की कमी, जर्जर भवन व अन्य कमियों को देखते हुए मान्यता रोक दी गयी थी.

इस पर प्रबंधन ने सरकार को त्राहिमाम पक्ष भेजकर मदद की गुहार लगायी थी. मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. 25 अगस्त 2016 को ‘जीएनएम स्कूल की मान्यता काउंसिल ने रोकी’ शीर्षक नामक समाचार छपने पर सरकार हरकत में आयी. नयी शिक्षिकाएं मिलने से स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है.

5.50 करोड़ में बनना है नया भवन
जर्जर भवन की जगह पर 5.50 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला जीएनएम स्कूल बनना है. इसमें हॉस्टल से लेकर लाइब्रेरी, किचन, क्लास रूम सभी होंगे. बिल्डिंग का काम भवन प्रमंडल विभाग को करना है. लगभग एक सौ जीएनएम स्टूडेंट्स लंबे समय से जर्जर हॉस्टल में रहने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version