सखुवा पत्ता बेचकर चलाती थी घर
धनबाद : हादसे में बची पटकोल गांव की दीपरमुनी ने बताया कि सोहनी के साथ सुबह 4.30 बजे सखुवा पत्ता लेकर घर से निकली थी. गोविंदपुर में हर मंगलवार व शुक्रवार को हाट में इसे बेचती थी. सभी पत्ते बेचने के बाद लगभग दो सौ रुपये मिल जाते थे, इसी से घर चलता था. सुबह […]
धनबाद : हादसे में बची पटकोल गांव की दीपरमुनी ने बताया कि सोहनी के साथ सुबह 4.30 बजे सखुवा पत्ता लेकर घर से निकली थी. गोविंदपुर में हर मंगलवार व शुक्रवार को हाट में इसे बेचती थी. सभी पत्ते बेचने के बाद लगभग दो सौ रुपये मिल जाते थे, इसी से घर चलता था. सुबह 5.30 बजे दोनों ऊपर बाजार पहुंची, यहां से बाजार जाने के लिए निकली, तभी एक भारी वाहन ने चपेट में ले लिया. इसके बाद वाहन वहां से फरार हो गया.