दिवंगत अधिवक्ताओं को बार एसो. ने दी श्रद्धांजलि

धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद के वरीय (क्रिमिनल) अधिवक्ता व बार के पूर्व महासचिव सितांशु मुखर्जी उर्फ बबुन दा और अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक मथुरा प्रसाद केसरी के निधन पर मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से पोडियम पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ, बार अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:25 AM

धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद के वरीय (क्रिमिनल) अधिवक्ता व बार के पूर्व महासचिव सितांशु मुखर्जी उर्फ बबुन दा और अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक मथुरा प्रसाद केसरी के निधन पर मंगलवार को धनबाद बार एसोसिएशन की ओर से पोडियम पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुजनाथ, बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव विदेश कुमार दां, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, महेश साव,

पूर्व बार अध्यक्ष कंसारी मंडल, देवीशरण सिन्हा, हृदय रंजन पांडेय (बबलू दा), विनोद मंडल, एसएन मुखर्जी (माती दा), समर श्रीवास्तव, विजय झा, ओपी लाल प्रयाग महतो, अयोध्या प्रसाद, जमरुद्दीन अंसारी, पीएन सिंह, राजदेव यादव, एमके राकेश, अमल कुमार महतो, सहदेव महतो, भजन महतो, सरवत जाफरी, पीके भट्टाचार्य, पीएल वर्णवाल, अहमद हुसैन अंसारी, अरूण कुमार, भागीरथ राय (जीपी), सर्वेश्वरी कुमारी, अनिल कुमार दास (रिटायर्ड अपर लोक अभियोजक),

मुकुल तिवारी, अमित सिंह, सुबोध कुमार, वीरेंद्र कुमार रजक, अजय कुमार त्रिवेदी, राय अरुण कुमार शर्मा, ब्रजकिशोर ने दिवंगत अधिवक्ताद्वय को श्रद्धांजलि अर्पित की. बार के अधिवक्ता प्रतिदिन की भांति कोर्ट आये, लेकिन उन्होंने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा. इसके कारण कोर्ट का काम ठप रहा.

Next Article

Exit mobile version