स्टील गेट में कॉलेज छात्रा से छेड़खानी, नाक तोड़ी

धनबाद : धोखरा से एसएसएलएनटी कॉलेज आ रही छात्रा को मंगलवार को टेंपो से उतार कर छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर मारपीट की गयी. इसमें छात्रा की नाक फट गयी. उसे नाक में कई टांके लगे हैं. मामला सरायढेला पहुंचा. बाद में दोनों पक्ष सुलह को राजी हो गया. लड़का कालू बथान का रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:26 AM

धनबाद : धोखरा से एसएसएलएनटी कॉलेज आ रही छात्रा को मंगलवार को टेंपो से उतार कर छेड़खानी की गयी. विरोध करने पर मारपीट की गयी. इसमें छात्रा की नाक फट गयी. उसे नाक में कई टांके लगे हैं. मामला सरायढेला पहुंचा. बाद में दोनों पक्ष सुलह को राजी हो गया. लड़का कालू बथान का रहने वाला है. यहां धोखरा में नानी के घर में रहता है और निजी पॉलिटेक्निक का छात्र है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. लड़की के पिता ने सुलह के लिए सुबह तक का समय मांगा है.