आउटसोर्सिंग कंपनियां सेफ्टी मैनेजमेंट पर जोर दे : डीजीएमएस
डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुहा ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिख सुधार के दिये निर्देश धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत विभागीय व प्राइवेट सभी आउटसोर्सिंग कंपनियां सेफ्टी मैनेजमेंट में विफल साबित हो रही है. यहीं कारण है कंपनी में कार्यरत आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में प्रत्येक वर्ष दो-चार दुर्घटना हो ही जा रही है. खनन कार्य […]
डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुहा ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिख सुधार के दिये निर्देश
धनबाद : बीसीसीएल में कार्यरत विभागीय व प्राइवेट सभी आउटसोर्सिंग कंपनियां सेफ्टी मैनेजमेंट में विफल साबित हो रही है. यहीं कारण है कंपनी में कार्यरत आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में प्रत्येक वर्ष दो-चार दुर्घटना हो ही जा रही है. खनन कार्य में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने व इसीएल की राजमहल में हुए हादसे दोबारा न घटे इसे लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. इस आलोक में डीजीएमएस के महानिदेशक (डीजी)
राहुल गुहा ने बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) गोपाल सिंह को पत्र लिख कर सेफ्टी मैनेजमेंट में सुधार की बात कही है, ताकि खदानों में दुर्घटना शून्य के लक्ष्य को हासिल किया जा सके. वहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा ओवर बर्डन के रख-रखाव में नियमों का पालन करने की बात कही है. सनद् रहे कि बीसीसीएल में कार्य कर रही एक भी आउसोर्सिंग कंपनियों के कार्य सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान व वायु प्रदूषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय नहीं होने के वजह से ही इस बार डीजीएमएस द्वारा इस क्षेत्र में एक भी अवार्ड नहीं दिया गया था.
दुर्घटना शून्य करना लक्ष्य : संजीवन राय
खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक (मध्य जोन) संजीव राय ने कहा कि खनन कार्य में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य पर डीजीएमएस कार्य कर रहा है. इसके लिए महानिदेशक राहुल गुहा के निर्देश पर कई योजना पर काम भी चल रहा है. बीसीसीएल के सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों को माइंस मैनेजमेंट को लेकर कड़े निर्देश दिये गये है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.