बिरसा मुंडा पार्क के जंगल में लगी आग

डीडीसी ने निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश पार्क को आउटसोर्सिंग में देने की तैयारी धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क, नावाडीह के पिछले हिस्से के झाड़-झंखाड़ में मंगलवार की दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पाते ही वहां दमकल पहुंचा और आग पर काबू पा ली गयी. बाद में डीडीसी गणेश कुमार एवं डीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:27 AM

डीडीसी ने निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

पार्क को आउटसोर्सिंग में देने की तैयारी
धनबाद : बिरसा मुंडा पार्क, नावाडीह के पिछले हिस्से के झाड़-झंखाड़ में मंगलवार की दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. सूचना पाते ही वहां दमकल पहुंचा और आग पर काबू पा ली गयी. बाद में डीडीसी गणेश कुमार एवं डीपीओ चंद्र भूषण तिवारी ने पार्क का निरीक्षण किया. दिन के करीब ढाई बजे पार्क के पिछले हिस्से में हॉस्टल की तरफ जंगल में आग लग गयी. उस समय पार्क में बड़ी संख्या में लोग घूमने आये हुए थे. उनमें अफरातफरी मच गयी. पार्क के प्रबंधक श्री निवास ने डीडीसी को सूचना दी. डीडीसी ने तुरंत फायर ब्रिग्रेड को सूचित किया. दमकल ने वहां पहुंच आग पर काबू पा लिया.
ऊंची होगी पार्क की चहारदीवारी, लगेंगे लाइट्स : डीडीसी श्री कुमार डीपीओ श्री तिवारी पार्क का जायजा लेने के बाद बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. श्री कुमार ने भवन प्रमंडल को पार्क की चहारदीवारी आैर ऊंची करने के लिए तुरंत स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया. पिछले हिस्से में पोल लगाकर और लाइट लगाने को भी कहा. श्री कुमार ने कहा कि पार्क का निरंतर विकास हो रहा है. जितने भी झूले हैं, उसे ठीक करा दिया गया है. फूल वगैरह लगाये जा रहे हैं. फव्वारा को ठीक किया जा रहा है. कहा कि बिरसा मुंडा पार्क धनबाद का एसेट्स है. जल्द ही इसे आउटसोर्सिंग पर देने की योजना है.
दमकल ने आग पर पाया काबू, कोई क्षति नहीं.

Next Article

Exit mobile version