तेल कंपनी के कर्मी से 99000 की ठगी

धनबाद. आंध्रप्रदेश की तेल कंपनी में कार्यरत धनबाद के रेमंड स्कॉट से साइबर अपराधियों ने 99000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी है. रेमंड ने मामले में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. रेमंड ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर धनबाद मनोरम नगर आये थे. दो दिसंबर को उनके आइसीआइसीआइ बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 8:12 AM
धनबाद. आंध्रप्रदेश की तेल कंपनी में कार्यरत धनबाद के रेमंड स्कॉट से साइबर अपराधियों ने 99000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गयी है. रेमंड ने मामले में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. रेमंड ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर धनबाद मनोरम नगर आये थे. दो दिसंबर को उनके आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में दो महीने की तनख्वाह एक लाख छह हजार रुपये आयी थी.

तीन दिसंबर को उन्होंने एटीएम से चार हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद बैंकमोड़ के एक मॉल से 2699 की ऑनलाइन शॉपिंग की. अगले दिन चार दिसंबर को उनके मोबाइल में एक के बाद एक लगातार पैसे ट्रांसफर के 18 मैसेज आये, जिनमें यस बैंक और रिलायंस बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर सहित 99000 रुपये की अॉनलाइन शॉपिंग भी की गयी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version