सेफ्टी ऑडिट टीम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
हाजीपुर रेल मुख्यालय से पहुंची टीम धनबाद : लगातार ट्रेन हादसे को देखते हुए हाजीपुर रेल मुख्यालय से गुरुवार को सेफ्टी ऑडिट टीम धनबाद मुख्यालय पहुंची. इस टीम में हाजीपुर से कई वरीय पदाधिकारी आये हुए हैं, जिन्होंने एक ही समय में अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया. शुक्रवार को डीआरएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों के […]
हाजीपुर रेल मुख्यालय से पहुंची टीम
धनबाद : लगातार ट्रेन हादसे को देखते हुए हाजीपुर रेल मुख्यालय से गुरुवार को सेफ्टी ऑडिट टीम धनबाद मुख्यालय पहुंची. इस टीम में हाजीपुर से कई वरीय पदाधिकारी आये हुए हैं, जिन्होंने एक ही समय में अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण किया. शुक्रवार को डीआरएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन कमियों को बतायेंगे जो उन्होंने देखी और उसे दूर करने के सुझाव देंगे. इस टीम में मुख्य संरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार, चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर आरएस शर्मा, चीफ इंजीनियरिंग रोड सेफ्टी वर्क बीएस चितौड़िया व चीफ सिंगनल इंजीनियर एसएन प्रसाद शामिल हैं.
इन स्थानों का निरीक्षण : धनबाद स्टेशन की क्रू लॉबी, स्टेशन, रनिंग रूम, लेबल क्रॉसिंग गेट, कोटिंग पिट, दुर्घटना राहत मेडिकल वैन, दुर्घटना राहत यान, गया पुल और ट्रैक के एक-एक प्वाइंट, आरआरआइ भवन, लेबल क्रांसिंग गेट, कोचिंग डिपो आदि. इस दौरान धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) संजय झा, डीइएन राजीव रंजन, सीनियर डीएसओ बीएन लाल, सीएमएस डॉ बीके सिंह भी मौजूद थे.
सेफ्टी सेमिनार का अायोजन: निरीक्षण के उपरांत सभी अधिकारियों ने मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया. इसमें 160 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और सभी कर्मचारियों को संरक्षा से जुड़ी एक एक बातों को समझाया गया.