पीएम ने पहले दाल छीनी, फिर गाढ़ी कमाई

धनबाद : जिला कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला. कांग्रेस का कहना है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी आमलोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. आक्रोश मार्च एलसी रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से निकलकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. वहां सभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
धनबाद : जिला कांग्रेस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला. कांग्रेस का कहना है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद भी आमलोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. आक्रोश मार्च एलसी रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस से निकलकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. वहां सभा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव-सह-झारखंड के प्रभारी ताराचंद भगोड़ा एवं राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा और कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर मिन्नत रहमानी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिंह ने किया.
नेताओं ने कहा: अपने संबोधन में ताराचंद भगोड़ा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले देश की जनता से दाल छीनी. उससे भी जी नहीं भरा तो ईमानदारी से कमाये पैसे भी छीन लिए. आज देश में करेंसी की कमी हो गयी है. पर्याप्त मात्रा में छोटे नोट हैं ही नहीं. लोग परेशान हैं. झारखंड की रघुवर सरकार सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन करके आदिवासियों की जमीन छीन रही है. सांसद छाया वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के 50 दिनोें में सपनों के भारत देने की बात कही थी. लेकिन इन 50 दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक व एटीएम में कतार में लगे एक सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी.
मिन्नत रहमानी ने कहा कि नोटबंदी से आमजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय कुमार दूबे ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार आमजन व गरीब विरोधी है. सरकार का निर्णय पूंजीपतियों के हित में हो रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार की हरेक विफलता को उठाती रही है. सरकार नोटबंदी की आड़ में घोटाला कर रही है. कालाधान के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
ये भी थे उपस्थित: कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओपी लाल, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार सिंह, बीके सिंह, प्रदेश को-ऑर्डिनेटर शमशेर आलम, सुलतान अहमद, सुरेश चंद्र झा, मनोज कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, राशिद रजा अंसारी, जावेद रजा, मुख्तार खान, जहीर खान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, इजहार अहमद बिहारी, मो जिन्नाह, अनवर शमीम, आरिफ आलम, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह, उमा चरण महतो, प्रीतम रवानी, प्रभाकर नोनिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा, वीरेंद्र पासवान, वैभव सिन्हा, सुधांशु शेखर झा, रमेश जिंदल, शंकर प्रजापति, सुनील महतो, गंगा वाल्मीकि, रामप्रीत यादव, एहसान खान, हरिश्चंद दुबे, विदेशी सिंह, रवि चौबे, सुबोध पांडेय, विलकिस खानम, शफरुद्दीन अंसारी, रुपेश सिंह, सरोज सिंह, लक्ष्मण तिवारी, चंद्रदीप यादव, शेखर सहाय समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >