19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरकुंडा लाइफ लाइन गोलीकांड. रिवाल्वर और बाइक बरामद शिवलीबाड़ी से दो आरोपी गिरफ्तार

धनबाद/चिरकुंडा: चिरकुंडा थानांतर्गत सरसापहाड़ी स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम कर्मी उज्ज्वल कुमार पंडित को जान मारने की नीयत से गोली मारने के मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. एसएसपी मनोज रतन चौथे ने पुलिस अॉफिस में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एसओजी टीम के सदस्यों ने गुरुवार सुबह […]

धनबाद/चिरकुंडा: चिरकुंडा थानांतर्गत सरसापहाड़ी स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम कर्मी उज्ज्वल कुमार पंडित को जान मारने की नीयत से गोली मारने के मामले का उद्भेदन कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. एसएसपी मनोज रतन चौथे ने पुलिस अॉफिस में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एसओजी टीम के सदस्यों ने गुरुवार सुबह शहबाज अंसारी (पिता रमजान अंसारी अली मुहल्ला) व इमरान अंसारी उर्फ चंगला (पिता स्वर्गीय उस्मान अंसारी, आजाद नगर) को गिरफ्तार कर लिया है.

क्रिमिनलों की निशानदेही पर गुरुवार रात में घटना में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक जेएच 10एवाइ-8768 भी बरामद कर ली गयी है. घटना के दौरान साथ में उसके साथ शिबलीबाड़ी का सोनू खान था. शहबाज की निशानदेही पर गोलीकांड में प्रयुक्त बाइक व इमरान को पकड़ा गया. इमरान की निशानदेही पर कालीमाटी पहाड़ी के नीचे से रिवाल्वर बरामद की गयी. टीम में निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान, चिरकुंडा थानेदार निरंजन तिवारी, मैथन ओपी प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा, कुमारधुबी ओपी प्रभारी संजय खाखा,चिरकुंडा थाना के एएसआइ निर्मल बरजो व जिला टेक्निकल सेल में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी शामिल थे.

फ्लैश बैक
11 मई 2016 की रात लाइफ लाइन नर्सिंग होम के समीप पत्थर से एक रिक्शा चालक घायल हो गया था. भीड़ देख नर्सिंग होम कर्मी उज्ज्वल घायल का इलाज करने लगा. इतने में ही दो मोटरसाइकिल सवार आया और उलझ गया. कुछ देर बाद युवकों ने उज्ज्वल पर गोली चला दी. चिरकुंडा थाना में दो अज्ञात पर अपराधियों के खिलाफ कांड संख्या 144/16, धारा 341, 326, 307, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय कुमार ने शहवाज अंसारी उर्फ जैकी की गिरफ्तारी को ले छापेमारी भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें